विश्व चैंपियनशिप में नैनीताल की नन्हीं प्रतिभाओं ने दिल्ली में चमकाया उत्तराखंड का नाम

ख़बर शेयर करें

नैनीताल – दिल्ली में एबैकस और मेंटल मैथ्स के विश्व के सबसे बड़े महाकुंभ में हिस्सा लेकर लौटी नैनीताल की नन्हीं छात्राएं। UCMAS इंटरनेशनल प्रतियोगिता में विश्व के 30 देशों के 6000, जबकि ऊत्तराखण्ड के 198 बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। नैनीताल के इन नन्हें मुन्हें बच्चों ने विश्व कप का तृतीय रनर अप ट्रॉफी जितने का गौरव प्राप्त किया।


दिल्ली विश्वविद्यालय के मल्टी पर्पज हॉल में बीती 14 और 15 दिसंबर को UCMAS इंटरनेशनल मेंटल अरथमैटिक (गणित प्रतिभाओं का महाकुम्भ)आयोजित हुआ। दुनिया की इस सबसे बड़ी अबेकस और मानसिक अंकगणित प्रतियोगिता में प्रतिभागी को 8 मिनट में गणित के 200 सवालों में से अत्यधिक प्रश्नों को हल करना था। नैनीताल के इन छात्राओं ने कई प्रश्नों को हल किया।

नैनीताल सेंटर की संचालिका श्रीमती सुबिदया ने बताया कि उनके नैनीताल स्थित सेंटर से 6 छात्राओं ने इस अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। इन बच्चों ने तृतीय रनर अप की ट्रॉफी जीत क्षेत्र का नाम रौशन किया। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में 30 देशों से 6000 प्रतिभागी आए थे, जिसमें से उत्तराखण्ड के 198 थे।

नैनीताल से अस्मि कृष्णानी, यशिका नंदा, सरडया कोठारी, सीरत कौर बच्छल, सारा कृष्णानी और नंदा तेजस्वनी शाह ने प्रतिभाग किया जबकि अमित साह आदि परिजन भी बच्चों का मनोबल बढ़ाने के लिए वहां पहुंचे थे। नन्हीं उम्र के इन सभी बच्चों के लिए यह एक सुनहरा अवसर था कि वो देश विदेश से आये छात्र-छात्राओं के साथ इस प्रतियोगिता के साक्षी बने।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page