हल्द्वानी : खाम भूमि के पट्टेदारों व कब्जेदारों को फ्रीहोल्ड की नीति के अन्तर्गत लाने के सम्बन्ध में वर्चुअल बैठक मुख्य सचिव एसएस संधू की अध्यक्षता आहूत की गई।
• मुख्य सचिव ने कहा कि जिन लोगों को खाम भूमि लीज पर दी गई है उक्त भूमि का रिनुअल नहीं हुआ है, रिनुअल अवश्य करा लें। उन्होंने कहा जिस प्रकार से नजूल भूमि का विनीयमितीकरण हुआ है नजूल के अधिनियम को बेस बनाकर ही खाम भूमि का विनीयमितीकरण किया जाए। उन्होंने कुमाऊ एवं गढवाल मण्डलायुक्तों को निर्देश दिये कि प्रदेश मे जहां-जहां खाम भूमि है उनका डाटा एकत्र कर लें।
• आयुक्त दीपक रावत ने बताया कि जनपद नैनीताल में 404600 वर्ग मीटर, उधमसिंह नगर में 875306 वर्ग मीटर तथा चम्पावत में 447238 वर्ग मीटर कुल खाम भूमि का क्षेत्रफल है। उन्होंने कहा शहरी क्षेत्रों में जनपद नैनीताल मंे खाम भूमि के क्षेत्रफल 62300 वर्ग मीटर में 220 पटटेदार हैं तथा उधमसिंह नगर में 171853 वर्ग मीटर में 926 एवं चम्पावत में 59989 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में 365 पटटेदार खाम भूमि पर काबिज हैं। इस अवसर पर अपर आयुक्त जीवन सिंह उपस्थित थे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]