कई दिनों की सर्द ठण्ड के बाद,मौसम में आज सुधार की उम्मीद,लेकिन रात हो सकती है सर्द..
देहरादून 20.DECEMBER 2020 GKM NEWS पिछले कुछ दिनों की खून ज़माने वाली और कपकपाती ठण्ड के बाद आज मौसम में सुधार आया है.. उधर मौसम विभाग का कहना है कि आज प्रदेश में मौसम में कुछ सुधार की उम्मीद है. अब इस बात की उम्मीद लगाई जा रही है कि प्रदेश में दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी होने और लोगों को ठंड से मामूली राहत मिलने की संभावना है. मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की धूप छाई है तो कई जगह कोहरा बना हुआ है.उत्तराखंड में सर्दियों ने पूरी तरह से दस्तक दे दी है और अब राज्य में तापमान लगातार गिरता नजर आ रहा है.
राज्य के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी भी हो रही है जिसका असर मैदानी क्षेत्रों में भी दिख रहा है. कड़ाके की ठंड ने इंसान के साथ-साथ बेजुबान पशु-पक्षियों को भी परेशान कर रखा है। और बढ़ती ठंड का सितम लगातार जारी है और अब तो ये सर्दी जानलेवा भी हो चुकी है। ऐसे में क्या इंसान और क्या जानवर हर कोई ठंड का सितम झेल रहा है और उससे बचने का उपाय खोज रहा है। इंसान तो बचाव के लिए जुगाड़ कर लेते हैं लेकिन बेजुबान जानवर करें तो क्या करें ऐसे और मजबूरन किसी कोने में खड़े होकर जानवरों सर्दी का सितम झेलना पड़ता है।
शनिवार को सुबह कोहरे के कारण धूप भी काफी देर से निकली। साथ ही तेज ठंडी हवाएं भी चलती रहीं। इसके कारण लोगों को सुबह के समय तेज ठंड से जूझना पड़ा। हालांकि दिनभर अच्छी धूप खिली रही और तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई।
शाम होते-होते एक बार फिर सर्द हवाएं चलने लगी और ठंडक बढ़ गई। रात होते-होते ठंड बढ़ने लगी। लोगों ने गर्म कपड़ों और अलाव के सहारे खुद को गर्म रखने का प्रयास किया। शनिवार रात राजधानी में न्यूनतम तापमान 3.7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।
मौसम विभाग ने आज भी मौसम इसी तरह का बना रहने की संभावना जताई है। हालांकि रात के तापमान में करीब डेढ़ डिग्री तक की बढ़ोत्तरी हो सकती है, जिससे लोगों को भीषण ठंड से कुछ राहत मिल सकती है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]