बैंक आये किसान की जेब से जेबकतरी महिला ने निकाले 40 हज़ार रूपये..मचा हंगामा..
किच्छा ऊधम सिंह नगर 31.10.2020 GKM NEWS ऊधम सिंह नगर के किच्छा में जेबकतरी महिला ने किसान की जेब से करीब चालीस हज़ार रुपये निकाल लिए.. शक होने पर किसान ने दौड़ कर महिला को पकड़ लिया. पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. आमिर सिंह पुत्र गुरबक्श सिंह निवासी गुरुद्वारा निकट उत्तमनगर बहेड़ी पेशे से किसान है.
आपको बता दें कि आमिर सिंह किच्छा में अपनी धान के पेंमेट निकाल कर बैंक ऑफ बडौदा के सामने खड़े थे.इसके साथ ही उनकी पत्नी सुखविंदर कौर भी बाज़ार से खरीदारी करने आमिर सिंह के साथ आ थी..उसी वक़्त एक महिला अचानक आमिर से टकरा गई. महिला ने टकराने के साथ ही आमिर की पेंट की दाहिनी जेब से 40 हजार रुपये निकाल लिए और मौके से खिसकने का प्रयास किया.
इसी बीच आमिर को शक हो गया.उन्होंने अपनी जेब में हाथ डाल कर देखा तो उसमें रखे 40 हजार रुपये गायब थे. तुरंत ही उन्हें सारा माजरा समझ में आ गया. तब तक जेबकतरी महिला दूर नहीं जा पाई थी। आमिर ने दौड़कर महिला को पकड़ लिया. इसी बीच आमिर की पत्नी भी वहां आ गई.
सुखविंदर ने जब महिला की तलाशी तो उसके पास से 40 हजार रुपये बरामद हो गये. बाद में उन्होंने महिला को पुलिस के हवाले कर दिया. पूछताछ में महिला ने अपना नाम आरती पत्नी राकेश पासी निवासी ग्राम डूगरा बरखेड़ा पीलीभीत बताया. इधर, कोतवाल उमेश मलिक ने कहा महिला के खिलाफ थाना सुनगढ़ी पीलीभीत में पहले से जेबकतरने के आरोप में दो मुकदमे दर्ज हैं.जिसके कारण वह पहले भी जेल जा चुकी है.
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]