नैनीताल पुलिस की बड़ी कार्रवाई : लाखों की चरस और नकदी के साथ पकड़ा गया टेंट वाला तस्कर

ख़बर शेयर करें

नैनीताल: “मिशन ड्रग फ्री देवभूमि 2025” के तहत एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में नैनीताल पुलिस ने नशे के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने लालकुआं में अवैध चरस तस्करी के आरोपी को गिरफ्तार किया, जिससे करीब 2.339 किग्रा चरस, 84,550 रुपये नकदी और इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद हुए।

23 जनवरी 2025 को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि मनोज सिंह बिष्ट नामक व्यक्ति शास्त्री नगर में अपनी टेंट की दुकान में चरस बेच रहा है। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और आरोपी को रंगे हाथ पकड़ लिया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह चरस बागेश्वर निवासी लक्की नामक व्यक्ति से प्राप्त करता था, जो उसे बेचने के लिए दुकान पर भेजता था।

गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटांस एक्ट (NDPS Act) के तहत मामला दर्ज किया गया है, और उसकी आपराधिक पृष्ठभूमि के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

बरामदगी:

2.339 किग्रा चरस
84,550 रुपये नकदी
2 इलेक्ट्रॉनिक तराजू

एसएसपी प्रहलाद मीणा ने नशे के खिलाफ बड़ी कामयाबी हासिल करने वाली पुलिस टीम को ढाई हजार रुपए पुरस्कार की घोषणा की है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page