लालकुआ : रेलवे सम्पत्ति को इस तरह ठिकाने लगा रहे थे शातिर,पुलिस ने नाक़ाम की साज़िश..

ख़बर शेयर करें

www.gkmnews

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड : जनपद नैनीताल के लालकुआ रेलवे की आरपीएफ पुलिस ने बड़ी साजिश को नाकाम करते हुए दो चोरों को गिरफ्तार किया है रेल ट्रैक से पेन्ड्रॉल क्लिप एवं रेलवे सम्पत्ति की चोरी करने वाले दो शातिर चोर एवं माल खरीदने वाले एक कबाड़ी को भी गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से चोरी किया हुआ भारी तादाद में रेलवे का माल बरामद किया है तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।


बताते चलें कि काशीपुर रेलखडं और लालकुआ रेलखडं पर कई महीनों से रेल ट्रैक से पेन्ड्रॉल क्लिप एवं रेलवे सम्पाति कि चोरी कर रहे दो शातिर चोरो को रेलवे सुरक्षा बल ने गिरफ्तार कर लिया हैं दोनों ही रेलखण्ड से चोरी किया हुआ सामान ये चोर जिस कबाड़ी को बेचते थे रेलवे सुरक्षा बल ने उस कबाड़ी को भी सामान समेत गिरफ्तार कर लिया है तीनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज हो गया है।


इधर मामले का खुलासा करते हुए लालकुआ रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी निरीक्षक तरूण वर्मा ने बताया कि अफसर अली पुत्र बाबू एंव यासीन पुत्र सफी अहमद निवासी डोंगपुरी थाना गदरपुर जिला ऊधम सिंह नगर उत्तराखंड कई दिनों से कशीपुर रेलखंड और लालकुआ रेलखंड से रेलवे ट्रैक का सामान चोरी कर रहे थे ।

इन दोनों शातिर चोरों ने कशीपुर रेलखंड और लालकुआ रेलखंड कि रेल ट्रैक से पेन्ड्रॉल क्लिप आदि कई कीमती सामान चुराया था तथा दोनों ही रेल ट्रैक से किमती सामान चुराते थे रेलवे का सारा सामान चुराने के बाद ये बिलासपुर रोड पिराती स्वर स्थित कबाड़ी नईम अहमद पुत्र खुर्शीद अहमद निवासी ग्राम नगलिया थाना अजीम नगर जिला रामपुर उत्तर प्रदेश को बेचते थे। बीते शाम रेलवे पुलिस टीम ने मुखबिर कि खास सूचना पर इन दोनों को रेलवे का सामान बेचते हुए पकड़ लिया साथ ही सामन खरीद रहे कबाड़ी को भी सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया वही पुलिस कि पुछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि वे नशे के आदि है नशा का शौक करने के लिए वे इस तरह की चोरियों को अंजाम देते थे तथा रेलवे ट्रैक से चोरी किया हुआ सामान कबाड़ी को बेचकर उनसे जो पैसे मिलते थे वे उससे नशा करते थे उन्होंने कहा नशे की लत को पूरा करने के लिए रेलवे कि चोरी करते थे।

पुलिस ने तीनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।वही छापेमारी कारवाई में कशीपुर रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी निरीक्षक रंदीप कुमार भी मौजूद रहे।

रिपोर्ट – मुकेश कुमार

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *