Haldwani – पंचायत चुनाव की मतगणना कल, जानिए क्या है तैयारियां..


नैनीताल/हल्द्वानी ।
जिले में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन की मतगणना की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। गुरुवार, 31 जुलाई को जिले के सभी आठ विकास खंडों में पंचायत चुनाव की मतगणना संपन्न होगी। इसके लिए बुधवार को जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) वंदना की अध्यक्षता में मतगणना कार्मिकों (सुपरवाइजर एवं सहायक) का तृतीय रैण्डमाइजेशन जिलाधिकारी कार्यालय, नैनीताल में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा तैनात प्रेक्षक विनीत तोमर, जय किशन, शिवचरण द्विवेदी तथा ब्रजमोहन सिंह रावत भी उपस्थित रहे।
दो पालियों में होगी मतगणना
कुल 129 टेबल लगाई गई है
जिले के सभी आठों विकास खंडो में गुरुवार 31 जुलाई को त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन की मतगणना संपन्न होनी है। मतगणना कार्मिकों के तृतीय रेंडमाइजेशन में आठों विकास खंडो में मतगणना हेतु रिजर्व सहित कुल 316 सुपरवाइजर तथा 1264 मतगणना सहायक कुल 1580 मतगणना कार्मिकों को तैनात किया गया है। तृतीय रेंडमाइजेशन में इन मतगणना कार्मिकों की टीम को विकास खण्डवार टेबल आवंटित हो गए हैं।
जिन्हें सम्बंधित विकास खंडो में बनाए गए मतगणना हॉल में गुरुवार 31 जुलाई को मतगणना प्रारम्भ होने से पूर्व प्रातः 6 बजे मतगणना सम्बंधित तृतीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। मतगणना प्रातः ठीक 8 बजे प्रारम्भ होगी। एक टेबल में चार मतगणना सहायक एवं एक सुपरवाइजर तैनात रहेंगे। मतगणना दो पालियों में संपन्न होगी, उसी अनुसार मतगणना कार्मिकों की तैनाती की गई है।
इस दौरान जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी(पंचायत) वंदना ने उपस्थित सभी रिटर्निंग अधिकारियों को शांतिपूर्वक मतदान संपन्न करने पर उन्हें बधाई देते हुए कहा कि इसी प्रकार मतगणना कार्य को भी निष्पक्ष,पारदर्शिता एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराना है इस हेतु सभी तैयारियां यथासमय सुनिश्चित कर ली जाए। जिला अधिकारी ने कहा कि मतगणना ठीक 8:00 बजे प्रारम्भ हो जाए,ताकि समय से संपन्न हो सके।
उन्होंने कहा कि मतगणना कार्मिक मतगणना हॉल में समय से पंहुच जाय यह भी सुनिश्चित कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि प्रत्याशियों के परिणाम की जानकारी हेतु लाउडस्पीकर के माध्यम से लगातार सूचना प्रेषित की जाए,ताकि मतगणना स्थल से बाहर लोगों को जानकारी मिल सके। उन्होंने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का पूर्ण पालन सुनिश्चित करते हुए मतगणना कार्य को निष्पक्षता,
पारदर्शिता एवं शांति पूर्वक संपन्न कराई जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी मतगणना स्थलों में एक एंबुलेंस व चिकित्सकों की टीम भी तैनात रहेगी। उन्होंने कहा कि मतगणना स्थल में पर्याप्त पेयजल की भी व्यवस्था रखी जाएं। जिलाधिकारी ने कहा कि मतगणना हॉल के भीतर मोबाइल फोन ले जाना वर्जित रहेगा सभी के मोबाइल फोन मतगणना स्थल से बाहर जमा कर लिए जाए। इस दौरान जिला अधिकारी ने अवगत कराया कि मतगणना को शांतिपूर्ण व सफलतापूर्वक संपन्न कराए जाने हेतु 7 विकास खंडो में उप जिला अधिकारी एवं विकास खण्ड धारी में सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी तैनात रहेंगे।
बैठक में अवगत कराया की आठों विकास खंडो हेतु कुल 129 गणना टेबल लगाए गए हैं, जिसमें रामनगर में 20, हल्द्वानी में 28, धारी,ओखलकांडा, भीमताल, कोटाबाग व बेतालघाट में 14 -14 एवं रामगढ़ में 11 गणना टेबल लगाई गई है।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी व उप जिला निर्वाचन अधिकारी अनामिका, अपर जिलाधिकारी शैलेन्द्र सिंह नेगी, मुख्य शिक्षा अधिकारी जीपी जायसवाल, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी राजेश तिवारी सहित सभी रिटर्निंग अधिकारी उपस्थित रहे।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com