पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी..सोना धोने के नाम पर करते थे ठगी..पहुची पुलिस किया गिरफ्तार..

ख़बर शेयर करें

काशीपुर ऊधमसिंह नगर 03.November.2020 GKM NEWS – काशीपुर 12 दिन पूर्व हुई जेबरातों की ठगी के मामले में पुलिस ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है पुलिस ने ठगी किए गए जेब रातों को आरोपियों की निशानदेही पर बरामद कर लिया है बता दें कि दिनांक अज्ञात व्यक्तियों द्वारा 22 अक्टूबर 2020 को वैशाली कॉलोनी थाना आईटीआई निवासी मदन नारायण जोशी पुत्र स्वर्गीय जेपी जोशी से दो अज्ञात व्यक्तियों ने सोने चांदी की चीजें चमकाने के दौरान बदल कर मौके से फरार हो गए थे.

तथा उपरोक्त आरोपियों ने 24 अक्टूबर 2020 को लखनपुर बाजपुर निवासी पारसनाथ मित्रों से भी इसी तरह से भागी की गई थी तथा उनके भी सोने चांदी के आभूषण उपरोक्त व्यक्ति बदलकर फरार हो गए थे दोनों ही मामलों में पीड़ितों ने थाना आईटीआई तथा थाना बाजपुर में अभियोग दर्ज कर आए थे आज घटना का खुलासा अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में करते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी अक्षय प्रह्लाद ने बताया कि 22 अक्टूबर को तांबे में पीतल के बर्तन तथा सोना चांदी के जेवरात सफाई करने के बहाने घर में धोखे से सोने के आभूषण चोरी कर फरार हो गए थे.

उन्होंने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर उपरोक्त दोनों ही घटनाओं का खुलासा करने को लेकर पुलिस टीमें गठित की गई तथा करीब 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरा में पड़ताल की गई उन्होंने बताया कि काशीपुर से गदरपुर सेकेनिया रामपुर मुरादाबाद तक सीसीटीवी कैमरा को खंगाला गया उन्होंने बताया कि 2 नवंबर 2020 को चेकिंग के दौरान पुलिस द्वारा मुकंदपुर तिराहे पर काशीपुर की ओर से आ रही एक मोटरसाइकिल यूके 21ए ओ 8525 पर दो व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए जिन्हें देखकर रोका गया

दोनों व्यक्तियों के नाम पता पूछने पर मोटरसाइकिल चला रहे व्यक्ति ने अपना नाम दिलखुश कुमार पुत्र राम किशोर निवासी घेरा बाड़ी थाना कोड़ा जिला कटिहार बिहार तथा राजू कुमार पुत्र शंभू शाह निवासी मोर साडा फलका जिला कटिहार बिहार जिन्हें पुलिस ने संदेह होने पर थाना आईटीआई लाकर जब उनसे पूछताछ की गई उनके पास एक बैग मेरा के सामान की जब तलाशी ली गई तो बैग में एक पन्नी के अंदर सोने का मंगलसूत्र जिसमें सोने के 8 दाने व एक लॉकेट काले रंग के चराई के दाने एक सोने की अंगूठी एक सोने की चेन 6 पैकेट क्लीनिंग पाउडर एक पन्नी में लगभग 500 ग्राम सफेद पाउडर चुना एक पन्नी में 25 टुकड़े स्टोन एक पैकेट उजाला वह दो लकड़ी के बुरुश एक सफेद कटोरा बरामद हुआ.

आरोपियों से जब सख्ती से पूछताछ की गई तो दोनों ने बताया कि वह मोहल्ले में गलियों में जाकर लोगों को उजाला कंपनी का कार्ड दिखाकर पाउडर से बर्तन सोने चांदी के आभूषणों की सफाई करने के बहाने चोरी कर फरार हो गए थे उन्होंने बताया कि उपरोक्त व्यक्तियों ने दोनों जगह घटनाओं को अंजाम देना कुबूल किया है खुलासा करने वाली पुलिस टीम थाना आईटीआई प्रभारी विद्या दत्त जोशी उप निरीक्षक मनोज सिंह देव कांस्टेबल अशोक चौधरी मुकेश कुमार कमल पाल देवेंद्र बिष्ट संदीप नेगी ऋतु आर्य एसओजी टीम कांस्टेबल भूपेंद्र कांस्टेबल अमरीश आदि शामिल थे

बाइट: अक्षय प्रलाद कोंडे सीओ काशीपुर

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page