कानूनगो रंगे हाथ गिरफ्तार,विजिलेंस की बड़ी कार्यवाही..

ख़बर शेयर करें

सतर्कता अधिष्ठान (विजिलेंस) ने भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए चकबन्दी कार्यालय में तैनात कानूनगो कृष्णपाल को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। कानूनगो पर आरोप है कि उसने जमीन से जुड़े मामले में शिकायतकर्ता से 2000 रुपये रिश्वत मांगी।

शिकायतकर्ता ने सतर्कता अधिष्ठान के टोल फ्री नंबर 1064 पर शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के अनुसार, उसके गाँव में उसके भाई की मृत्यु के बाद पांच बेटियों को विरासत में मिली कृषि भूमि उनके ताऊजी लोग उन्हें देने से इनकार कर रहे हैं। इस मामले को लेकर शिकायतकर्ता की भतीजी ने चकबन्दी अधिकारी, रूड़की के समक्ष वाद दाखिल किया था।

शिकायतकर्ता ने आगे बताया कि इससे पहले भी कानूनगो कृष्णपाल ने फ़ाइल पर रिपोर्ट लगाने के बदले 4000 रुपये की रिश्वत ली थी। इस बार उसने जमीन के बंटवारे से संबंधित फ़ाइल को चकबन्दी अधिकारी को भेजने के लिए अपनी आख्या (रिपोर्ट) लगाने के एवज में अतिरिक्त 2000 रुपये की मांग की।

शिकायत मिलने के बाद सतर्कता अधिष्ठान, देहरादून सेक्टर की ट्रैप टीम ने कार्रवाई शुरू की। टीम ने कानूनगो कृष्णपाल पर नजर रखी और बुधवार को उसे शिकायतकर्ता से 2000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। अग्रिम कार्यवाही जारी है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page