रामनगर में 30 लाख के गहने, सोने के बिस्कुट और 12 लाख नकद बरामद..

Nainital/रामनगर – एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टी.सी. के सख्त रुख और सटीक पुलिस रणनीति के तहत रामनगर में घर और रिसोर्ट में हुई दो बड़ी चोरी की घटनाओं का सफल खुलासा किया गया है। पुलिस ने 30 लाख रुपये से अधिक के बेशकीमती सोने के जेवरात व सोने के बिस्कुट और 12 लाख रुपये नकद बरामद किए हैं।
मामला-1: घर में चोरी, शातिर चोर गिरफ्तार
15 दिसंबर को लखनपुर, रामनगर निवासी सुमन ने घर से सोने के कड़े, चूड़ियां और सोने के बिस्कुट चोरी होने की तहरीर दी। इस पर FIR संख्या 414/25 दर्ज की गई।
सीसीटीवी फुटेज और सुरागरसी के आधार पर पुलिस ने 16 दिसंबर 2025 को नवदीप शर्मा (निवासी पीरूमदारा, रामनगर) को गिरफ्तार किया। एक विधि-विवादित किशोर को भी संरक्षण में लिया गया।
बरामदगी में दो कड़े, दो चूड़ियां और दो सोने के बिस्कुट शामिल हैं, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 30 लाख रुपये है।
मामला-2: रिसोर्ट में शादी के दौरान चोरी, सांसी गैंग का खुलासा
3 नवंबर 2025 को टियारा रिसोर्ट, रामनगर में विवाह समारोह के दौरान एक बैग से सोने के गहने, नकदी और मोबाइल चोरी कर लिया गया था। जांच में मध्य प्रदेश के कुख्यात ‘सांसी गैंग’ का नाम सामने आया है।
एमपी में दबिश के दौरान आरोपी फरार हो गए, लेकिन पुलिस ने 12 लाख रुपये नकद और सोने की अंगूठी व कान की बालियां बरामद कर लीं। आरोपियों की तलाश जारी है।
शातिर सांसी गैंग का तरीका
यह गैंग शादी समारोहों में मेहमान बनकर प्रवेश करता है और मौका मिलते ही कीमती सामान चोरी कर फरार हो जाता है।
पुलिस की संयुक्त कार्रवाई से न केवल बड़ी बरामदगी हुई, बल्कि अंतरराज्यीय गिरोह की गतिविधियों पर भी करारा प्रहार किया गया है।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com




उत्तराखंड में शराब के रेट नहीं बढ़ेंगे,सरकार के फैसले पर HC की रोक..
रामनगर में 30 लाख के गहने, सोने के बिस्कुट और 12 लाख नकद बरामद..
हल्द्वानी के इन इलाकों में भारी लाइन लॉस_अब बिजली चोरी पर तत्काल FIR..
हल्द्वानी में विजय दिवस पर शहीदों को नमन, वीर बलिदानियों को श्रद्धांजलि
व्यापारियों को टैक्स से राहत दिलाने की मांग, प्रतिनिधिमंडल ने विधायक बंशीधर भगत से की मुलाकात