नैनीताल के जवाई आतिफ़ बने यू.पी.सैशन कोर्ट में ए.डी.जे., जानिए कौन हैं जवाई जी…

ख़बर शेयर करें

www.gkmnews

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड में नैनीताल के जवाई आतिफ़ शमीम का चयन उत्तर प्रदेश उच्च न्यायिक सेवा परीक्षा 2020 में हुआ है। आतिफ़ का निकाह मल्लीताल के कपड़ा व्यवसायी उस्मान सिद्दीकी की पुत्री नौशीन सिद्दीकी से 2015 में हुआ था। बुधवार 14 तारीख को आए रिजल्ट ने आतिफ़ को न्यायिक(ज्यूडिशियल) सेवाओं के साथ जोड़ दिया है।


नैनीताल में मल्लीताल की खड़ी बाजार में बब्बू साड़ीज के नाम से कपड़े की दुकान चलाने वाले उस्मान सिद्दीकी के दो बच्चे हैं। उनके बड़े बेटे नोमान सिद्दीकी ने नैनीताल के सैंट जोसफ कॉलेज और दिल्ली से शिक्षा ग्रहण करी। नोमान कुछ वर्षों पहले तक एन.डी.टी.वी.इंग्लिश में वरिष्ठ पत्रकार बरखा दत्ता के साथ काम करते रहे और अब फ्री लेंसिंग कर रहे हैं।

बहन नौशीन ने भी नैनीताल के सैंट मैरिज कॉन्वेंट और बालिका से 2009 में शिक्षा ग्रहण की। नौशीन और आतिफ़ का वर्ष 2015 में निकाह हो गया।आतिफ़ ने अपनी स्कूली शिक्षा दिल्ली के सेंट कोलंबस स्कूल और कानून व अन्य शिक्षा दिल्ली विश्वविद्यालय और सैंट वेंकटेश्वर विश्वविद्यालय से पूरी की। लॉ की डिग्री लेने के बाद आतिफ़ ने दिल्ली उच्च न्यायालय और सर्वोच्च न्यायालय में प्रैक्टिस शुरू कर दी। उन्हीने उत्तर प्रदेश उच्च न्यायिक सेवा परीक्षा 2020 में इस वर्ष 7वां स्थान पाकर सभी का नाम रौशन किया है। आतिफ़ सैशन कोर्ट में ए.डी.जे.के पद से अपनी ज्यूडिशियल सर्विस की शुरुवात करेंगे। आतिफ शमीम को परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद अतिरिक्त जिला न्यायाधीश के रूप में चुना गया है।


आतिफ शमीम जजों के परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उनके पिता, न्यायमूर्ति(सेवानिवृत्त)मो.शमीम दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायाधीश थे और 1999 में सेवानिवृत्त हुए। उन्होंने वर्ष 2000 से 2003 तक कैबिनेट मंत्री के पद पर अल्पसंख्यकों के लिए राष्ट्रीय आयोग के अध्यक्ष के रूप में भी कार्य किया। उसके बाद उन्हें लोकायुक्त के रूप में वर्ष 2003 से 2008 तक 5 वर्षों की अवधि के लिए नियुक्त किया। आतिफ शमीम की पत्नी दिल्ली के बनारसीदास चांदीवाला इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट एंड केटरिंग टेक्नोलॉजी में सहायक प्रोफेसर हैं।



वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page