यूक्रेन से नैनीताल लौटी प्रेरणा.. आपबीती सुन कर सिहर उठेंगे आप.. देखिये video

ख़बर शेयर करें

यूक्रेन में रूसी बमबारी से बचकर नैनीताल पहुंची प्रेरणा की आपबीती सुनकर सिहर उठेंगे आप। यूक्रेन में फंसे लोगों के लिए असमंजस की स्थिति है और वहां अब राशन की भी कमी होने लगी है। हिंदुस्तान पहुंचकर सुरक्षित बताया ।


यूक्रेन के इवानो फ्रेंकिविस्क शहर में इवानो फ्रेंकिविस्क नैशनल मैडिकल यूनिवर्सिटी से एम.बी.बी.एस.तृतीय वर्ष की पढ़ाई कर रही प्रेरणा आज नैनीताल पहुंची । मल्लीताल बाजार में खादी भंडार नामक कपड़े की दुकान चलाने वाले प्रेम बिष्ट की बेटी प्रेरणा मुश्किल हालातों का सामना करने के बाद बमुश्किल भारतीय दूतावास की मदद से हिंदुस्तान के प्लेन में सफर कर दिल्ली पहुंच सकी । प्रेरणा को लेकर उनके पिता नैनीताल पहुंचे ।

मीडिया से बात करते हुए प्रेरणा ने बताया कि यूक्रेन में हालात चिंताजनक हैं वहां कुछ नहीं पता कि कब क्या हो जाए हालात ऐसे हैं कि कभी कहीं विस्फोट हो रहा है तो कभी ऐसा लगता है कि अब बचने की उम्मीद नहीं है वहां पढ़ने गए छात्रों के सामने असमंजस की स्थिति है । बच्चों के खाने के लिए राशन भी खत्म होता जा रहा है । यूक्रेन के पूर्वी क्षेत्र में बच्चे बमबारी से बचने के लिए बंकरों में छिपे हुए हैं और उनके लिए बचकर निकलना बहुत मुश्किल है।

प्रेरणा की मदद के लिए यूक्रेन और रोमानिया की सरकारों ने दिल खोल कर मदद की । इसके अलावा हिंदुस्तान की सरकार ने सारी व्यवस्था अच्छे से की हुई थी । अब प्रेरणा समेत पढ़ने गए दूसरे छात्र छात्राओं में आशंका है कि उनक़्क़ भविष्य क्या होगा ? उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि दो हफ्ते की छुट्टियों के बाद उनकी ऑनलाइन पढ़ाई दोबारा शुरू होगी । उन्होंने हालातों के सामान्य होने की प्रार्थना की और कहा कि हिंदुस्तान पहुंचने के बाद ही उन्होंने सुरक्षित महसूस किया ।

बाईट :- प्रेरणा बिष्ट, यूक्रेन से लौटी छात्रा ।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *