दमुवाढूंगा में नवरात्रि से शुरू होगा प्रारंभिक सर्वे, GPS तकनीक से तय होगा मालिकाना हक..

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी के दमुवाढूंगा क्षेत्र में वर्षों से लंबित मालिकाना हक की मांग को लेकर एक बड़ी पहल की जा रही है। शासन के निर्देशानुसार, नवरात्रि से क्षेत्र में प्रारंभिक सर्वे कार्य की शुरुआत की जाएगी। इस संबंध में शनिवार को कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत ने स्थानीय नागरिकों के साथ जिलाधिकारी से मुलाकात कर आवश्यक दिशा-निर्देशों पर चर्चा की।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी नैनीताल ने जानकारी दी कि सर्वे कार्य डिफरेंशियल ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (DGPS) तकनीक के माध्यम से किया जाएगा। उन्होंने हल्द्वानी के उपजिलाधिकारी राहुल शाह को निर्देश दिए कि नवरात्रि प्रारंभ होते ही सर्वे कार्य आरंभ कर दिया जाए। साथ ही, क्षेत्र में पिलर चिन्हांकन का कार्य भी समानांतर रूप से प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए हैं।

जिलाधिकारी ने कहा कि सर्वे प्रक्रिया की पारदर्शिता और प्रभावी क्रियान्वयन के लिए स्थानीय नागरिकों की भागीदारी आवश्यक है। इसके लिए वार्ड-वार समितियां गठित की जाएंगी, जो सरकारी टीम के साथ मिलकर सहयोग करेंगी। साथ ही, दमुवाढूंगा में शीघ्र ही एक कैंप कार्यालय स्थापित किया जाएगा, जिससे सर्वे से जुड़े कार्यों में सुगमता आएगी।

उन्होंने बताया कि आने वाले 50 वर्षों की बढ़ती जनसंख्या और मूलभूत सुविधाओं की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए क्षेत्रीय विकास की योजना तैयार की जाएगी। इसमें पानी, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा एवं सीवर व्यवस्था के लिए उपयुक्त भूमि चिन्हित की जाएगी, जिसमें स्थानीय लोगों की सहमति भी सुनिश्चित की जाएगी।

गौरतलब है कि दमुवाढूंगा लंबे समय से बेनाप भूमि (अराजपत्रित भूमि) पर बसा है और यहां की आबादी लगभग 40,000 है। क्षेत्र में नगर निगम के वार्ड 35, 36 और 37 शामिल हैं। वर्षों से यहां के निवासी भूमि पर मालिकाना हक की मांग कर रहे थे। विधायक बंशीधर भगत ने बताया कि वे इस दिशा में लगातार प्रयासरत थे और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पहल से अब यह मांग पूरी होने की दिशा में आगे बढ़ रही है।

मुख्यमंत्री के निर्देशों के तहत DGPS तकनीक से होने वाले सर्वे के बाद न केवल लोगों को उनके घरों व जमीनों का अधिकार प्राप्त होगा, बल्कि विकास कार्यों के लिए भूमि की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जा सकेगी। इस फैसले के बाद क्षेत्र में खुशी का माहौल है।

बैठक में उपजिलाधिकारी राहुल शाह समेत प्रशासन के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।


(इस समाचार का उपयोग समाचार पत्रों, पोर्टल्स या रिपोर्ट्स में पेशेवर शैली में किया जा सकता है)
अगर आपको इसमें प्रेस विज्ञप्ति या मीडिया बुलेटिन की तरह कोई संस्करण चाहिए, तो बताइए, मैं वह भी तैयार कर सकता हूँ।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *