सीएम के नैनीताल दौरे पर नेता प्रतिपक्ष ने खड़े किये सवाल,दौरे से कुछ नही होता..जनता बेरोज़गारी,रोज़ी-रोटी के संकट से गुज़र रही है..

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी नैनीताल 26.10.2020 GKM NEWS मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत आज नैनीताल के दौरे पर आ रहे है.सीएम रावत नैनीताल में नैनीझील संरक्षण हेतु यूएनडीपी सहायतित आर्टिफिशल इंटेलीजैंस बेस्ट रियल टाइम लेक मानिटरिंग सिस्टम के साथ-साथ अन्य निर्माण कार्यो का भी शुभारम्भ करेंगे.

लेकिन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के नैनीताल दौरे को लेकर नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्रदयेश ने सवाल उठाये हैं..नेता प्रतिपक्ष ने सीएम के दौरे पर सवाल उठाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के दौरे से कुछ नहीं होता जनता बेरोज़गारी, रोज़ी-रोटी के साथ अन्य संकट से गुजर रही हैं नई नौकरियां तो दूर की बात है जो नौकरी में हैं उन्हें भी निकाला जा रहा है. ऐसे में चाहे मुख्यमंत्री कितने दौरे कर ले उनका कोई फर्क नहीं पड़ता.

नेता प्रतिपक्ष ने आगे कहा कि उल्टा सरकार के खिलाफ विपरीत लहर और तेजी के साथ उभर रही है नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्रदयेश का कहना है कि लोग बेरोजगारी रोजी रोटी और कोविड-19 के दौरान स्वास्थ्य व्यवस्था ठीक न होने के कारण इस सरकार से बेहद नाराज हैं और इसका खामियाजा सरकार को भुगतना पड़ेगा.

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत आज नैनीताल के दौरे पर आ रहे हैं जो नैनीताल में कई कार्यो के शुभारम्भ के अलावा मुख्यमंत्री राजकीय बीडी पाण्डे चिकित्सालय पुरूष नैनीताल में उच्चीकृत स्वास्थ्य सेवाओं का भी लोकार्पण करेंगे.

बाईट.. इंदिरा हृदयेश नेता प्रतिपक्ष

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page