उत्तराखंड में बारिश ने बरपाया कहर, घर में घुसे पानी में डूबी बच्ची ने तोड़ा दम,मलबे में दबे साधु की मौत

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड में बारिश अपना कहर बरपा रही है।ऋषिकेश डोईवाला में भारी बारिश से एक नाले में पानी का सैलाब दीवार तोड़कर घर में घुस गया, जिससे घर में हड़कंप मच गया। इस दौरान घर में सो रही एक बच्ची की पानी में डूबने मौत हो गई। हादसे के बाद से परिवार में कोहराम मचा है। वहीं दूसरी तरफ यहां दो साधु मलबे में दफन हो गए। इनमें से एक को ही बचाया जा सका।

डोईवाला माजरी ग्रांट रेशम माजरी वार्ड नंबर 10 हाईवे पर आनंद कोली का मकान है। देर रात भारी बारिश के बाद उनके घर के पास में खेत और नाले में पानी भर आया। अधिक बारिश से भारी पानी सैलाब बनकर उनके घर की ओर पहुंच गया। घर की दीवार तोड़कर पानी अंदर घुस गया। इस दौरान आनंद घर में प्रेस कर रहे थे और उनकी दो बेटियां आकांक्षा (12) और दृष्टि (8) सो रहे थी।

घर में उनकी मां विधाता देवी भी मौजूद थी। पानी का सैलाब जैसे ही अंदर घुसा, घर के कमरे डूब गए। सामान इधर-उधर बहने लगा। घर में सो रही बच्ची भी डूबने लगी। आनंद ने किसी तरह दृष्टि को तो बचा लिया लेकिन पानी में आकांक्षा का कहीं पता नहीं चला। कुछ देर बाद जब वह मिली तो बेहोश हो चुकी थी। मौके पर परिजन तत्काल उसे हिमालय अस्पताल लेकर गए। जहां आंकाक्षा को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

वहीं ऋषिकेश के लक्ष्मण झूला चौरासी कुटिया के पास गुरुवार सुबह एक दीवार गिर गई। मलबे में दो साधु दब गए। आनन-फानन आसपास के लोगों ने एक साधु को निकाल लिया, जबकि दूसरी की तलाश की जा रही थी। कुछ देर बाद एसडीआरएफ ने दूसरे साधु का शव बरामद कर लिया है।

जानकारी के अनुसार, लक्ष्मण झूला चौरासी कुटिया के पास गुरुवार की सुबह साढ़े छह बजे एक दीवार गिर गई। दीवार के मलबे की चपेट में दो साधु आ गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।इनमें से एक साधु को तो बचा लिया गया, लेकिन दूसरे साधु की मौत हो गई।

उधर, गंगा चेतावनी रेखा से पार पहुंच गई है। फिर भी अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं। प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है। अलाउसमेंट कर लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी दी जा रही है।

हरिद्वार में जनजीवन अस्त-व्यस्त स्कूलों में छुट्टी के आदेश

जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्व्याल द्वारा जारी आदेश के अनुसार मौसम विभाग देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार हरिद्वार व पर्वतीय जनपदों में लगातार हो रही निरन्तर वर्षा के कारण जनपद में गंगा नदी का जल स्तर चेतावनी के निशान से ऊपर बह रही है।

जिलाधिकारी ने छोटे-छोटे बच्चों व छात्र-छात्राओं की जीवन सुरक्षा को देखते हुए और व्यापक जनहित में समस्त सरकारी व गैर-सरकारी विद्यालयों के कक्षा 1 से 12 तक के विद्यालयों में व आंगनबाड़ी व मिनी केन्द्रों में 10.08.2023 (वृहस्पतिवार) को अवकाश घोषित किया है।जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसे विद्यालय जिनमें परीक्षाए संचालित की जा रही हैं, वह अपने समयानुसार यथावत संचालित किये जायेंगे। अतः उक्त आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page