उधम सिंह नगर में ज्येष्ठ प्रमुख पत्नी की मौत के बाद बढ़ा तनाव, भाजपा के बड़े नेता मौके पर पहुंचे, कही यह बड़ी बात..

ख़बर शेयर करें

www.gkmnews

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड : जनपद उधम सिंह नगर के जसपुर में यूपी एसओजी के द्वारा दबिश के दौरान की गई फायरिंग, मृतका का नाम गुरप्रीत कौर, किसी मामले को दी गई थी दबिश, घर मे दबिश के दौरान हुई घटना, दबिश के दौरान स्थानीय पुलिस को नही दी गयी जानकारी,

परिवार वालो ने 4 को पकड़कर किया कुंडा थाना पुलिस के हवाले, घटना से आक्रोशित क्षेत्रवासियों ने लगाया एनएच पर जाम, बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद।

यूपी पुलिस के अनुसार मुरादाबाद/खनन माफिया का पीछा कर रही पुलिस टीम पर माफियाओं ने किया हमला*

दो पुलिसकर्मी गोली लगने से हुए घायल

*50 हज़ार के ईनामी खनन माफिया ज़फ़र का पीछा कर रही थी मुरादाबाद पुलिस*

*पीछा करते करते खनन माफिया जफर उत्तराखंड बॉर्डर क्रॉस कर जसपुर में दाखिल हो गया*

*जफर और उसके साथियों ने पुलिस टीम पर को फायरिंग*

*इंस्पेक्टर ठाकुरद्वारा सहित दो पुलिसकर्मी हुए घायल*

घायल पुलिस कर्मियों को कराया गया अस्पताल में भर्ती,

पुलिस वालों के बंधक बनाए जाने की सूचना पर मुरादाबाद रेंज के डीआईजी शलभ माथुर, एसएसपी हेमंत कुटियाल, एसपीआरए संदीप मीणा पहुंचे मौके पर*

जनपद के कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ ही रिजर्व पुलिस फोर्स को भी की गई कॉल,

उत्तराखंड के जसपुर में धरने पर बैठे ग्रामीणों को समझा रहे हैं पुलिस अधिकारी

कोतवाली ठाकुरद्वारा पुलिस खनन माफिया ज़फ़र का पीछा करते करते पहुंच गई उत्तराखंड की सीमा में

जसपुर

पचास हजार के इनामी अपराधी को गिरफ्तार करने आयी थी मुरादाबाद की एसओजी टीम

मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा के रतपुरा का रहने वाला है अपराधी जफर,कुछ दिन पहले उत्तर प्रदेश के ठाकुरद्वारा ज़िला मुरादाबाद में खनन माफियाओं पर यू, पी,पुलिस ने की थी कार्यवाही।

जिसमे ठाकुद्वारद्वारा एस, डी, एम,और खनन अधिकारी के साथ मारपीट की गई थी जिसमे पुलिस ने करीब 150 खनन माफियाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था मुकदमा दर्ज,

यू, पी,पुलिस ठाकुरद्वारा द्वारा और एस, ओ,जी ,को सूचना मिली कि एक खनन माफिया जिस पर 50 हज़ार का इनाम है छुपा हुआ है उसी को लेकर की थी कार्यवाही,

कई मुकदमे मे वांछित था मुरादाबाद का इनामी बदमाश जफर,उत्तर प्रदेश मे मुरादाबाद के कई इलाको मे जफर का आंतक,

एनएच 74 मे कुंडा थाने के सामने डेढ़ घंटे से लगा है जाम, गदरपुर विधायक अरविंद पांडे, पूर्व सांसद बलराज पासी, काशीपुर विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, एसएसपी उधम सिंह नगर मंजूनाथ टीसी पहुँचे मोके पर, जाम लगाने वालो को समझा रहे है नेता,

अभी मौके पर स्थिति गम्भीर बनी हुई है परिवार वालो का कहना है फायरिंग करने वालों की हो गिरफ्तारी।

जसपुर अपडेट

पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमाऊं के आश्वासन माने जाम लगा रहे हैं लोग, जाम खुला, कई घंटे से एनएच 74 जाम, कुंडा थाने के सामने लगा रखा था जाम।

पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे पहुँचे मौक़े पर, जाम लगा रहे लोगो को समझाया, सबूत मिलने पर होंगी उत्तर प्रदेश पुलिस पर कार्यवाही ।

घटनाक्रम की होंगी बारीकी से जांच, घटनाक्रम की जांच मे कई टीमों का होगा गठन,बारीकी से की जाएगी जांच, सबूत मिलने पर बक्शा नहीं जायेगा दोषियों को।

पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे के आश्वासन पर माने लोग, जाम खुला यातायात सुचारू ।

बुधवार देर शाम उत्तर प्रदेश पुलिस एक खनन माफिया को पकड़ने के लिए उत्तराखंड के ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र में पहुंची थी, जहां स्थानीय लोगों के साथ पुलिस की झड़प हो गई. इस पूरे मामले में फायरिंग की भी खबर है. वहीं बीजेपी ब्लॉक प्रमुख की पत्नी की इस झड़प में मौत हो गई और मुरादाबाद पुलिस के 5 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए. इस पूरे मामले पर अब उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश पुलिस के आला अधिकारी अपनी नजर बनाए हुए हैं और आपस में कोऑर्डिनेट कर रहे हैं.

10 पुलिसकर्मियों पर केस दर्ज, इंस्पेक्टर लापता

इस मामले में ताजा अपडेट यह है कि कुंडा थाने में 10 पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज लिया गया है. इसी के साथ उत्तर प्रदेश पुलिस के एक इंस्पेक्टर अभी तक लापता हैं. पुलिस लापता इंस्पेक्टर की तलाश में जुट गई है. हैरान करने वाली बात यह भी है कि उत्तर प्रदेश पुलिस जिस खनन माफिया को पकड़ने गई थी, वह भी मौके से फरार हो गया है. खनन माफिया पर 50 हजार रुपये का इनाम है.

एक नामजद और 35 अज्ञात पर केस दर्ज

इस पूरे प्रकरण में मुरादाबाद पुलिस ने आईपीसी की कई धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की है, जिसमें दंगा करना, अपराधियों को शरण देना, गिरफ्तारी का विरोध करना, हत्या का प्रयास, डकैती, लोक सेवक को चोट पहुंचाना और आपराधिक साजिश शामिल है. इसी के साथ एक आरोपी पर नामजद (वांछित अपराधी) और 35 अज्ञात पर भी मामला दर्ज किया गया है.

उत्तर प्रदेश पुलिस ने दी थी सूचना’

गुरुवार को एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया, “हमें मुरादाबाद पुलिस से आपातकालीन सूचना मिली थी कि वे वांछित अपराधी की गिरफ्तारी के लिए आएंगे, लेकिन उनकी स्थानीय लोगों के साथ झड़प हो गई और दोनों पक्षों ने गोलीबारी की. जब हम पहुंचे तो देखा कि एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई है और मुरादाबाद के 3 पुलिस अधिकारी घायल हैं.”

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page