दुःख की इस घड़ी में मृतक के परिजन को मिल सकती है यह बड़ी सहायता … जानिए बेहद अहम जानकारी

ख़बर शेयर करें

राज्य महिला आयोग उपाध्यक्ष ज्योति साह मिश्रा ने सभी को सूचित किया है और आग्रह किया है कि इस परिस्थिति में यदि किसी करीबी, रिश्तेदार, या परिचित के परिवार में हाल ही में कोई मृत्यु हुई हो,और कोविड -19 से हो गई हो, तो वे उनके बैंक के खाता का विवरण जरूर देखें, यदि उनके पासबुक की प्रविष्टि में 01 अप्रैल 2019 से 31मार्च 2020 के बीच बैंक ने 12/- या रु 330/- काटा हो तो इसे चिह्नित करें और मृतक के परिजनों से कहें कि बैंक में जाकर दो लाख रुपए के लिए बीमा राशि का दावा प्रस्तुत करें।सभी से विनम्र आग्रह करते हुए ज्योति साह ने कहा कि यदि आपके आसपास ऐसी घटना हुई हो तो तुरंत पीड़ित परिवार अथवा उनके परिजनों को अवश्य सूचित करें यह बिमा दावा 90 दिनो के अन्दर करे और हो सके तो इस काम में उनका सहयोग भी कर दें । वर्ष 2015 से मोदी सरकार ने ज्यादातर लोगों के बैंकों के हर बचत खाताधारकों को दो सस्ती बीमा योजनाएं प्रदान की थी
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) 330/- रुपये में और2 प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) 12/- रूपये में। बैंक वालों ने अधिकांश लोगों ने इस फॉर्म को भरवाया था और इन दोनों बीमा की वार्षिक क़िस्त हमारे बचत खाते से प्रतिवर्ष कटती रहती है। इस पुनीत प्रयास से किसी दुःखी परिवार को दो लाख रुपयों की आर्थिक मदद मिल सकती है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page