उत्तराखंड वन महकमे में सुर्खियों में वन दरोगा का ट्रांसफर, हनक पर हुआ तबादला ?

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड वन महकमे में महिला वन दरोगा का ट्रांसफर इस वक़्त चर्चा का विषय बना हुआ है जिसको लेकर एक ऑडियो भी सोशल मीडिया पर तेज़ी के साथ वायरल हो रहा है बड़ा सवाल जहां यह है आखिर यह तबादला क्यों हुआ और किसके इशारे पर हुआ पहले आपकी जानकारी के लिये बताते चलें कि रामनगर तराई पश्चिमी वन प्रभाग हमेसा से ही खनन माफियाओ का गढ़ माना जाता रहा है।

तराई मे कोसी व दाबका नदियों मे आजकल खनन सत्र के दौरान खनन कार्य जारी है। इसी का फायदा उठाकर खनन कारोबारी धड़ल्ले से अवैध खनन कर रहे है। कुछ दिन पूर्व मे खनन माफियाओ द्वारा महिला वन दरोगा से अभद्रता व धमकी दी गयी थी जिस पर महिला दरोगा ने कोतवाली रामनगर मे लिखित शिकायत भी की जिस पर मुकदमा दर्ज भी हुआ। लेकिन महिला वन दरोगा का अपने ही विभाग ने अवैध खनन रोकने पर बतौर इनाम ट्रांसफर कर दिया कोसी नदी मे दिन रात बैक कराह से अवैध खनन धडल्ले से जारी है जिसे रोक पाना वन विभाग के लिए टेड़ी खीर बना हुआ है।

वन विभाग मे वर्ष 2007 से अब तक एक दर्जन से अधिक हमले अधिकारियों पर हुए है। महिला वन दरोगा ने मात्र सात माह मे 25 गिलटे सागोन जिसे उत्तर प्रदेश के स्वार से बरामद किये साथ ही कुछ दिन पूर्व मे ही एक ट्रेक्टर ट्राली बिना प्रपत्र के पकड़ा साथ ही जिस क्षेत्र जाने मे वन क्षेत्राधिकारी के पसिने छूटते है वहा जे सी बी से खुदाई करवाकर अतिक्रमण होने से रुकाया था।बताया जा रहा है की जिस व्यक्ति की आवाज इस ऑडियो मे है वो … सुयाल नाम का व्यक्ति बताया जा रहा है। जिसके ऊपर महिला वन दरोगा ने कुछ दिन पूर्व मे ही जान से मारने की धमकी तथा अभद्रता करने की शिकायत दर्ज कराई थी जिसमे कोतवाली रामनगर मे मुक़दमा भी दर्ज है। ईमानदारी से काम करने वालों को इनाम मे मिलता है दरअसल जब ट्रांसफर हुआ और रेंजर द्वारा ट्रांसफर किये जाने का पता अभी महिला वन दरोगा को भी नही चला कि उससे पहले ही माफियाओ को इसकी जानकारी खुद रेंजर ने महिला दरोगा से अभद्रता करने वालो को दी है ऐसा इस ऑडियो मे कहा जा रहा है।

आपको बता दे की जबसे तराई मे अवैध पातन व अवैध खनन का खेल धलड़ले से जारी है रोजाना कोसी नदी मे 100 से ज्यादा बैक कराहा से अवैध खनन हो रहा है जिसकी एवज मे मोटी रकम ली जा रही है नदियों का सीना चिरकार मोटी रकम कमाने वालों का मिलीभगत से अवैध खनन का काला कारोबार चरम सीमा पर है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page