UP में तीसरे दौर के मतदान में इतने फीसदी पड़े वोट, पंजाब में आंकड़े बेहतर..
विधान सभा इलेक्शन 2022 : पंजाब विधानसभा की सभी 117 सीटों के लिए मतदान , और उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत राज्य के 16 जिलों की 59 विधानसभा सीटों के लिए मतदान समाप्त हो गया है. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबित पंजाब में 65.32 फीसदी मतदान हुआ. वहीं उत्तर प्रदेश में 60.46 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. शाम 5 बजे तक सबसे ज्यादा मतदान यूपी के ललितपुर में हुआ था, जहां 67.37 फ़ीसदी लोगों ने वोट डाले, तो सबसे कम मतदान कानपुर नगर में 50.88 फीसदी हुआ था. कई जगहों पर सुबह वोटिंग की रफ्तार धीमी दिखी, तो दोपहर के बाद इसमें तेजी आई और ज्यादा लोग वोट डालने पहुंचे.
पंजाब और उत्तर प्रदेश में दोपहर तीन बजे तक कुल मतदान प्रतिशत 49.31 प्रतिशत रहा. भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने यह जानकारी दी. चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, उत्तर प्रदेश में दोपहर 3 बजे तक तीसरे चरण के विधानसभा चुनाव में 48.81 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि पंजाब में रविवार को दोपहर 3 बजे तक 49.81 प्रतिशत मतदान हुआ. इसके बाद अधिकतर जगहों पर वोटिंग की रफ्तार बढ़ी और अगले दो घंटों में यह आंकड़ा काफी ऊपर पहुंच गया. शाम 6 बजे तक सभी जगहों पर मतदान की प्रक्रिया चली.
पंजाब विधानसभा की 117 सीटों पर कुल 1304 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा, जिनमें 93 महिला प्रत्याशी भी शामिल हैं. पंजाब में इस बार कांग्रेस, आप, शिअद-बसपा गठबंधन, बीजेपी-पीएलसी-शिअद (संयुक्त) और विभिन्न किसान संगठनों की राजनीतिक इकाई संयुक्त समाज मोर्चा के बीच बहुकोणीय मुकाबला है. इस चुनाव में मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद का चेहरा भगवंत मान, कांग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू, पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और प्रकाश सिंह बादल, शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल प्रमुख समेत कई बड़े दिग्गजों की साख दांव पर लगी है. 10 मार्च को नतीजों का एलान होगा, तब सभी की किस्मत का फैसला हो जाएगा.
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]