शर्मनाक – अंकिता मर्डर केस में परिवार पर अभद्र टिप्पड़ी से लोगों में आक्रोश, RSS नेता के ख़िलाफ़ पुलिस में तहरीर..

ख़बर शेयर करें

www.gkmnews

ख़बर शेयर करें

ऋषिकेश : अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े विपिन कर्णवाल की ओर से इंटरनेट मीडिया पर की गई अभद्र टिप्पणी से स्थानीय नागरिकों में उबाल है।

उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी हत्याकांड के बाद जहां प्रदेश ही नहीं बल्कि देश में अंकिता को इंसाफ दिलाने के लिए कैंडल मार्च और प्रदर्शन किए जा रहे हैं। तो वही आरएसएस नेता ने अंकिता भंडारी के परिवार पर ही सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी की है, जिसको लेकर अब आक्रोश पनपने लगा है, तो वहीं पूर्व मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार रमेश भट्ट ने ट्वीट कर यह बात समाज में रखी….

स्वयंसेवक विपिन कर्णवाल ने अपनी फेसबुक पर पोस्ट किया है कि मैं इसलिए कैंडल मार्च या बाजार बंद कराने नहीं गया जो बाप और भाई 19 साल की लड़की की कमाई खाते हो जिसकी बेटी और बहन सुनसान जंगल के रिजॉर्ट में काम करती हो जहां अय्याशी होती हो कांड होने के बाद जिस बाप को उसकी लड़की का जम्मू वाला फ्रेंड आकर आंखें खोलता हो सबसे बड़ा गुनहगार तो ऐसी लड़की का बाप है जो कच्चा दूध भूखे बिल्लो के सामने रख दे उसके लिए क्या सड़कों पर चिल्लाना जो बाद में लड़की की लाश भी बेच दे। हजारों भावुक भाई बहनों को झंड कर दिया।

प्रदर्शनकारियों ने फूंका पुतला

कोतवाली के समक्ष प्रदर्शन कर नागरिकों ने उक्त व्यक्ति के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। रायवाला थाने में भी उसी तरह की शिकायत दी गई है। इस मामले में प्रदर्शनकारियों ने आरएसएस का पुतला भी फूंका।

इंटरनेट मीडिया पर की अभद्र टिप्‍पणी

रायवाला निवासी विपिन कर्णवाल ने इंटरनेट मीडिया पर अंकिता भंडारी और उसके परिवार के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की जिसे लेकर स्थानीय नागरिकों में रोष पनप गया मंगलवार को कोतवाली पहुंचे।

टिप्पणी का स्क्रीनशाट कराया उपलब्ध

प्रदर्शनकारियों ने इस व्यक्ति के खिलाफ नारेबाजी कर पुलिस से कार्रवाई की मांग की। इस मामले में बनखंडी ऋषिकेश निवासी जितेंद्र पाल पाठी की ओर से प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश में तहरीर देकर फेसबुक पेज पर की गई टिप्पणी का स्क्रीनशाट भी उपलब्ध कराया गया है।

स्कूली छात्रों ने भी किया प्रदर्शन

शिकायत पत्र के माध्यम से इस व्यक्ति के रायवाला स्थित रिसार्ट की जांच करने के साथ-साथ सरकारी संपत्ति पर भी कब्जे का आरोप लगाया गया है। इस दौरान स्कूली छात्र छात्राओं ने भी यहां पहुंचकर प्रदर्शन किया।

पुतला फूंक जताया रोष

प्रदर्शनकारियों की ओर से दून तिराहा में आरएसएस का पुतला फूंक कर रोष प्रकट किया गया। प्रदर्शन में सुधीर राय, सरोजिनी थपलियाल मधु जोशी दीपक जाटव, पार्षद राकेश सिंह मियां, देवेंद्र प्रजापति, मनीष शर्मा,जगत सिंह नेगी, एकांत गोयल, अखिलेश मित्तल, अभिषेक शर्मा आदि शामिल हुए।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page