नैनीताल भवाली के बीच टूटी सड़क को गंभीरता से लेते हुए काम शुरू, जल्द गुजर सकेंगे हल्के वाहन..

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड में नैनीताल को भवाली से जोड़ने वाली सड़क के शनिवार सवेरे बुरी तरह से श्रतिग्रस्त होने के बाद प्रशासन ने इसे गंभीरता से लेते हुए आज रविवार से ही दोबारा सड़क निर्माण का कार्य शुरू करवा दिया है ।


नैनीताल को भवाली से जोड़ने वाले मोटर मार्ग में शुक्रवार को भूस्खलन हो गया था, जिससे मार्ग बुरी तरह से बाधित हो गया था । इस बिजी मार्ग के इस तरह टूटने से इसमें सफर करने वाले सैकड़ों लोगों के मन में इसके ठीक होने को लेकर संशय पैदा हो गया था । इस मार्ग का विकल्प ज्यूलिकोट के पास एक नंबर और वीरभट्टी से गेठिया और भूमियाधार होते हुए भवाली पहुंचने का था । इस मार्ग से लोगों को बहुत लंबा रास्ता तय करके अपने गंतव्यों तक पहुंचना पड रहा था । लगातार हो रही बरसात की वजह से शनिवार को भवाली और नैनीताल के बीच पाइंस पर मार्ग भूस्खलन की चपेट में आ गया । इसके बाद डी.एम.धिराज गर्ब्याल के साथ पूरा प्रशासन और लोक निर्माण विभाग(लो.नि.वि.)के अधिकारी भी मौका मुआयना करने पहुंच गए थे । लो.नि.वि.ने मामले की गंभीरता को समझते हुए आज से सड़क पर पड़े विशालकाय गड्ढे को भरना शुरू कर दिया है । विभाग का मानना है कि वो जल्द ही दोपहिया और हल्के चार पहिया वाहनों के लिए मार्ग को खोल देंगे । सड़क में खड़े पहाड़ को पोकलैंड मशीन लगाकर कटिंग की जा रही है ।

वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page