लालकुआं में जंगली हाथियों के आतंक से खौफ में ग्रामीण,खड़ी फसल बर्बाद,मुआवज़े की मांग

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

लालकुआं क्षेत्र में वनों के तेजी से होते कटाव के कारण जंगली जानवर अब खाना पानी की तलाश में सड़कों और आबादी क्षेत्रों में आने को विवश हो गए है। जिस कारण अब क्षेत्र में जंगली हाथियों की चहल कदमी तथा उनके आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है वही हाथियों का झुंड अचानक कभी भी और कहीं से भी निकल आने से ग्रामीणों में हर दम डर का माहौल बना रहता है।

जिस कारण वह रात को अपने घरों के बाहर निकलने से भी परेज करते हैं यहां बिन्दुखत्ता क्षेत्र में आए दिन हाथियों की चहल कदमी देखने को मिलती है वही इन दिनों हाथियों ने क्षेत्र में जमकर उत्पाद मचा रखा है‌
बताते चले कि मंगलवार रात्रि को दवाई फार्म स्थित राजीव नगर बिन्दूखत्ता निवासी नरेन्द्र सिंह परिहार,आन सिंह परिहार,राजेन्द्र सिंह दानू,और लक्ष्मण सिंह परिहार के खेत में हाथियों द्वारा धान की फसल को नुकसान पहुंचाया गया।

जिससे सभी किसान बेहद ही परेशान है और इसका एक कारण उन्होंने वन विभाग द्वारा रात्रि में गस्त नही करना बताया है जिस कारण लगातार हाथी गाव की और आ रहे है तथा किसानों की फसलों को नष्ट कर नुकसान पहुचा रहे है।


इधर पीड़ित किसान नरेन्द्र सिंह परिहार ने बताया की जंगली हाथियों का एक झुंड़ रात के अंधेरे में उनके के खेत साथ ही उनके पड़ोसी में रहने वाले राजेन्द्र सिंह दानू और लक्ष्मण सिंह परिहार के खेत में घुस गया इस दौरान हाथियों ने जमकर उत्पात मचाकर उनकी धान की फसल को नष्ट कर दिया।

उन्होने कहा कि इन दिनों क्षेत्र में जंगली हाथियों का आतंक बहुत बड़ गया है तथा जंगली हाथियों द्वारा बिन्दुखत्ता के विभिन्न स्थानों पर आतंक मचाने की खबरे आये दिन मिलती रहेती है उन्होने कहा कि बिन्दुखत्ता में हाथियों का दिखना अब एक आम सी बात हो गई है, पिछले काफी समय से हाथी क्षेत्र के अलग अलग स्थानों पर देखे जा चुके हैं तथा किसानों के खेतों में घुसकर फसलों को हानि पहुंचा रहे हैं इसी बीच कल मंगलवार
रात्रि को जंगली हाथियों के एक झूंड ने क्षेत्र के कई किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचाया है जिससे क्षेत्र के ग्रामीणों में खौफ व चिंता बनी हुई है उन्होने वन विभाग से मुआवजे की मांग की है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page