Inspiration – बास्केटबॉल चैम्पियनशिप के फाइनल में इन टीमों ने जमाई धाक..

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी के इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय चले अंतर विद्यालय बास्केटबॉल चैंपियनशिप में आज सेमीफाइनल और फाइनल मैच के रोमांचक मुकाबले खेले गए। फाइनल मैच में मुख्य अतिथि मुकेश पाल अंतर्राष्ट्रीय भारोत्तोलक चैंपियन वर्तमान में उत्तराखंड पुलिस निरीक्षक ने बालक बालिकाओं से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन करते हुए शुभकामनाएं दी।


बालिका वर्ग में पहला सेमीफाइनल मैच यूनिवर्सल कान्वेंट व एसकेएम के बीच खेला गया जिसमें यूनिवर्सल कन्वेंट ने एसकेएम को 24 -18 से हराया। दूसरा मैच इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल व टैगोर पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया जिसमें इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल ने टैगोर पब्लिक स्कूल को 31-4 से हराया।

बालक वर्ग में पहला सेमीफाइनल मैच इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल व गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल के बीच खेला गया जिसमें इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल ने गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल को 44-32 से हराया। दूसरा मैच गुरु तेग बहादुर व सेंट थेरेसा के बीच खेला गया जिसमें सेंट थेरेसा ने गुरु तेग बहादुर को 28 -25 से हराया।


फाइनल मैच बालिका वर्ग में इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल व यूनिवर्सल कान्वेंट के बीच खेला गया जिसमें इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल ने यूनिवर्सल कन्वेंट को 27- 25 से हराया।

बालक वर्ग में फाइनल मैच इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल व सेंट थेरेसा के बीच खेला गया जिसमें सेंट थेरेसा ने इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल को 49-30 से हराया
बालक वर्ग और बालिका वर्ग में विजय ट्रॉफी क्रमशः सेंट थेरेसा व इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल को मिली।

रनर अप ट्रॉफी बालिका वर्ग व बालक वर्ग में क्रमशः यूनिवर्सल कान्वेंट व इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल को मिली। साथी मोस्ट इमर्जिंग प्लेयर बालिका वर्ग में प्रेरणा आनंद इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल व बालक वर्ग में नमन बिष्ट सेंट थेरेसा को मिला। बेस्ट शूटर का किताब बालिका वर्ग में साक्षी बिष्ट इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल व बालक वर्ग में सलिल मेहता इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल को मिला। मोस्ट प्रोमिसिंग प्लेयर का किताब बालिका वर्ग में गीता डांगी यूनिवर्सल कान्वेंट व बालक वर्ग में दिव्यांशु कांडपाल सेंट थेरेसा को मिला।


अंत में चेयरपर्सन डॉक्टर गीतिका बल्यूटिया व प्रबंधक श्री दीपक बल्यूटिया ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए विजयी टीम को बधाई दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस उपलक्ष में पब्लिक स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष कैलाश भगत सचिव,मणि पुष्पक जोशी सिंथिया स्कूल के प्रधानाचार्य प्रवीण रौतेला गुरु तेग बहादुर स्कूल के प्रधानाचार्य विजय जोशी शिवालिक इंटरनेशनल के रमेश शर्मा एवरग्रीन स्कूल के एल डी पाठक इंपीरियल स्कूल की श्रीमती राधा ऐठानी क्वींस के आर पी सिंह श्री संजय बल्यूटिया आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *