दिल्ली MCD उपचुनाव में आप की लहर कायम, जीती 4 सीटें..कांग्रेस के खाते में गयी 1 सीट..भाजपा का सूपड़ा साफ़..
NEW DELHI, DELHI 03.MARCH 2021 दिल्ली में हुए MCD के उपचुनाव में भाजपा का सूपड़ा साफ़ हो गया..5 सीटों में से 4 सीटें आम आदमी पार्टी ने जीती जबकि 1 सीट कांग्रेस के हाथ लगी है..जो की कांग्रेस पार्टी के लिए बड़ी खबर है. इतनी बड़ी जीत के बाद आम आदमी पार्टी के कार्यकार्ताओ ने अपना नया नारा दिया है, हो गया काम जय श्री राम..दूसरी तरफ कांग्रेस के लिए यह जीत काफी मायने रखती है.
खबर के मुताबिक त्रिलोकपुरी, शालीमार बाग वार्ड, रोहिणी-C और कल्याणपुरी सीटे आम आदमी पार्टी आम आदमी पार्टी के खाते में गयी है. इसके साथ ही पूर्वी दिल्ली की चौहान बांगड़ सीट कांग्रेस ने अपने नाम की. आपको बता दें कि नगर निगम के पांच वार्ड के लिए 28 फरवरी को उपचुनाव के लिए मतदान हुआ था. नगर निगम के उपचुनाव में भाजपा के हाथ एक भी सीट नही लगी.पार्टी की करारी हार हुई.हलाकि चुनाव से पहले इन पांच वार्ड में से चार आप के पास थे जबकि शालीमार बाग नॉर्थ भाजपा के पास था, और काग्रेस खाली हाथ थी लेकिन कांग्रेस की जीत के बाद कांग्रेसियों में ख़ुशी की लहर है.
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]