नैनीताल पहुंचे CM धामी ने भर्ती घोटालों के मामले में कही ये बड़ी बात…

ख़बर शेयर करें

www.gkmnews

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड के सी.एम.पुष्कर सिंह धामी ने तेज बरसात के बीच नैनीताल के शैले हॉल पहुंचकर मोदी@20 ड्रीम्स मीट डिलीवरी में केंद्रीय राज्य मंत्री विजय गोयल के साथ प्रतिभाग किया।


मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नैनीताल में सौन्दर्यकरण, प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन और मोदी@20 ड्रीम्स मीट डिलीवरी जैसे कार्यक्रमों में शिरकत करने के लिए नैनीताल पहुंचे। नैनीताल क्लब स्थित शैले हॉल में मोदी@20 ड्रीम्स मीट डिलीवरी कार्ययक्रम के उद्घाटन के बाद उन्होंने अपने विचार रखे। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री को उत्तराखंड के बारे में पूरी जानकारी है। बरसात के बाद बद्रीनाथ, केदारनाथ और आदि कैलाश जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि राज्य के हर कोने को सड़क मार्ग से जोड़ा जाए और मास्टर प्लान के तहत जोड़ा जाए। यू के में जी.एस.टी.बढ़ना चाहिए। सी.एम.ने मंच से ये भी कहा की भारत दब्बू और पिछलग्गू हुआ करता था, आज मान, सम्मान और स्वाभिमानी भारत बन गया है।

कार्यक्रम में विधायक सरिता आर्या, दीवान सिंह बिष्ट, राम सिंह कैड़ा, मोहन सिंह बिष्ट, उच्च न्यायालय के महाधिवक्ता एस.एन.बाबुलकर, जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलीया, मेयर जोगिंदर सिंह रावत, डी.आई.जी.नीलेश आनंद भरणे,
जिलाधिकारी धिराज सिंह गर्भयाल, एस.एस.पी.पंकज भट्ट समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री ने मीडिया से कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है। राज्य में हुए घोटालों पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि जहां जहां घोटाले और जांच हो रही है वहां एक सिस्टम बना रहे हैं।

सीएम धामी का बड़ा बयान

• दरोगा भर्ती पर जांच के आदेश पर बोले सीएम धामी का बयान कहा पुलिस विभाग से जुड़ा हुआ मामला है इसलिए इसकी जांच विजिलेंस को सौंपी है कोई कितना भी पॉवरफुल क्यों ना हो उसको बख्शा नही जाएगा।

UKSSSC भर्ती में जो बच्चे अपनी मेहनत से पास हुए हैं उनको भी निराश नही किया जाएगा कोई समाधान निकाला जाएगा।

• विधानसभा भर्तीयों में गड़बड़ियों की बात भी सामने आई हैं मैं विधानसभा अध्यक्ष से भी इसको लेकर अनुरोध करूंगा सीएम के अनुसार अभी तक की सभी भर्तियों की जाँच कराने का आग्रह करुगा चाहे किसी भी काल खंड मे हुआ हो उसपर जाँच की मांग करूँगा

• राहुल गांधी के ट्वीट पर बोले सीएम धामी कहा जिस भी कालखण्ड में जो भी गड़बड़ियां हुई हैं सबकी जांच होंगी, वहीं हाल ही में राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा था बेरोज़गारों का हक़ मार रही है उत्तराखंड सरकार।

वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *