भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में हैदराबाद पहुंचे CM धामी,ये दिग्गज हस्तियां मौजूद, बयान पर निगाहें..

ख़बर शेयर करें

भारतीय जनता पार्टी की हैदराबाद में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक है। इस बैठक में शामिल होने के लिए आज सीएम धामी भी हैदराबाद में पहुंच गए हैं..भाजपा की ये बैठक 2 दिनों तक हैदराबाद में चलेगी…इस बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनेगी…मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी भाजपा की कार्यकारिणी में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं उत्तराखंड के सीएम धामी के अलावा सांसद अनिल बलूनी पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत व अन्य नेतागण भी रहेंगे मौजूद।

बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक का आगाज आज हैदराबाद में हो गया है. इस बैठक में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री पीएम मोदी समेत कई नेता हैदराबाद पहुंच चुके हैं.

बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक का आगाज आज हैदराबाद में हो गया है. हैदराबाद इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में हो रही इस बैठक में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री पीएम मोदी ,उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई दिग्गज नेता पहुंच गए हैं. पीएम मोदी ने खुद के हैदराबाद में पहुंचने की सूचना ट्वीट कर दी. उन्होंने लिखा, ‘भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में हिस्सा लेने के लिए हैदराबाद पहुंच गया हूं. बैठक के दौरान हम पार्टी को और मजबूत करने के उद्देश्य से कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे.’ पीएम का यहां तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन और टीआरएस मंत्री तलसानी श्रीनिवास यादव ने स्वागत किया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्यसभा में पार्टी के नेता पीयूष गोयल और भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने द्वीप प्रज्वलित कर कार्यसमिति की बैठक की शुरुआत की. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित पार्टी के तमाम शीर्ष नेता इस अवसर पर मौजूद थे. कार्यसमिति की बैठक की औपचारिक शुरुआत के बाद नड्डा का अध्यक्षीय भाषण होगा् बैठक में एक राजनीतिक और एक आर्थिक प्रस्ताव भी पेश किया जाएगा. कार्यसमिति की बैठक की औपचारिक शुरुआत से पहले भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की एक बैठक भी हुई, जिसमें कार्यसमिति के एजेंडे को अंतिम रूप दिया गया.

आज होने वाली भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने के लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई हैदराबाद भी कन्वेंशन सेंटर पहुंच गए. यहां पहुंचने से पहले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करते हुए बताया कि सनातन संस्कृति की अनेक पावन स्मृतियों को संजोए हैदराबाद में आयोजित हो रही बीजेपी की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में प्रतिभाग करने हेतु लखनऊ से आज प्रस्थान किया.

बीजेपी नेता वसुंधरा राजे सिंधिया ने बताया कि इस बैठक में ये भी बात हुई कि हमें प्रवास के कार्यक्रम पर विशेष जोर देने की जरूरत है, वैसे भी भाजपा ने हमेशा जनता के बीच जाने, लोगों से मिलने और बूथ तक पहुंचने पर हमेशा बल दिया है. बूथ को मजबूत करना बहुत ही जरूरी है. बूथ अध्यक्ष और बूथ कार्यकर्ताओं से संपर्क साधना हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है. क्योंकि वही कार्यकर्ता हैं, जो वास्तविकता में इलाके में फैलकर हमारी बात को सबके सामने रख सकते हैं.

आज की बैठक में पिछले दिनों चार राज्य में चुनावों में मिली विजय, आगामी विधानसभा चुनावों की रणनीति और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की आठ साल की सफलताओं जैसे मुद्दों पर चर्चा हो सकती है. इस दौरान तेलंगाना की सत्ताधारी तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) और अन्य ‘भ्रष्ट और परिवारवादी’ दलों को घेरने की रणनीति पर भी चर्चा की जा सकती है.

देशभर में विरोध प्रदर्शन को लेकर बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व के बयान पर सबकी निगाहें

यह बैठक ऐसे समय में शुरू हुई है, जब एक दिन पहले ही सुप्रीम कोर्ट ने पार्टी की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ की गई टिप्पणी को लेकर कड़ी आलोचना की. यह बैठक रक्षा सेवाओं में भर्ती की नई ‘अग्निपथ योजना’ के खिलाफ देश के विभिन्न हिस्सों में हो रहे विरोध प्रदर्शनों की पृष्ठभूमि में भी हो रही है. भाजपा का शीर्ष नेतृत्व इन दोनों मामलों पर कुछ बोलता है या नहीं, इस पर सभी की निगाहें रहेंगी. इन मामलों, खासकर नूपुर शर्मा के कारण पार्टी बचाव की मुद्रा में आ गई है. कई इस्लामी देशों ने भी नूपुर शर्मा के बयान की निंदा की है.

पीएम मोदी के संबोधन के साथ खत्म होगी बैठक

राष्ट्रपति चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की उम्मीदवार के रूप में द्रौपदी मुर्मू के नामांकन का जिक्र होने की भी संभावना है और भाजपा यह दावा कर सकती है कि वह समाज के पिछड़े और वंचितों को सशक्त करने की दिशा में काम कर रही है. बैठक का समापन प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन से रविवार को होगा. इस संबोधन के जरिए प्रधानमंत्री भाजपा के भावी कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत करेंगे.

महाराष्ट्र की सत्ता पर काबिज होने के बाद भाजपा ने जहां पश्चिमोत्तर क्षेत्र में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है और अब उसकी नजर दक्षिण के राज्य तेलंगाना पर है. यह भाजपा की राष्ट्रीय समिति की तीसरी बैठक है, जो 2014 में पार्टी के सत्ता में आने के बाद दक्षिण के किसी राज्य में आयोजित हुई है. इससे पहले, भाजपा ने बेंगलुरु और केरल के कोझिकोड़ में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की थी.

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page