नैनीताल में नन्हें छात्रों ने खुद बनाए रॉकेट 150 मीटर तक उड़ाए.. जानिए क्या था मौका ???

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड के नैनीताल में आज आजादी का अमृत महोत्सव मनाते हुए स्कूली बच्चों ने आश्चर्यजनक तरीके से रॉकेट बनाते हुए उसे 150 मीटर से अधिक दूरी तक उड़ा दिया । साइंस और टेक्नोलॉजी की इस लड़ाई में इन बच्चों का मन, भागीदारी करने का है ।


नैनीताल के प्रतिष्ठित सैंटजोसफ कॉलेज में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत एस्ट्रो पाठशाल में एस्ट्रोवर्स टीम ने हाइड्रो रॉकेट्री प्रतियोगिता का आयोजन किया । इसमें दो स्कूलों के 100 से अधिक बच्चों ने प्रतिभाग किया । यहां सैंट जोसफ कॉलेज और लांग व्यू पब्लिक स्कूल के कक्षा 2 से 12वीं तक के छात्रों ने रॉकेट बनाकर प्रदर्शित किए ।

इस प्रतियोगिता में छात्रों को इस्तेमाल किये गए वेस्ट से खुद रॉकेट बनाकर लाने थे और जज इनकी दूरी, ऐरोडाइनामिक शेप और बनावट के आधार पर प्रथम द्वितीय और तृतीय प्रतिभागी का चयन होना है । सबसे दूर तक लांच होने वाले रॉकेट ने लगभग 150 मीटर की दूरी तय की । कुछ छात्रों के अलावा सभी छात्र लंबी दूरी तक रॉकेट पहुंचने में सफल रहे । आयोजकों ने बताया की प्रथम द्वितीय और तृतीय आने वाले छात्रों को क्रमशः टेलिस्कोप, दूरबीन और मोनोक्यूलर इनाम के रूप में दिया जाएगा । प्रतिभागियों ने भी अपनी मेहनत से हमें वाकिब कराया ।

वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page