नैनीताल में बर्फबारी के देखिये शानदार नज़ारे.. मालरोड पर JCB का कमाल..

ख़बर शेयर करें

नैनीताल की इन तस्वीरों को देखकर आपको विदेश की याद आ जाएगी । भारी बर्फबारी को मॉल रोड से बर्फ की चादर हटाती जेसीबी मशीन का कमाल और उसके बगल में इस विहंगम नजारे को देखते पर्यटक ।


नैनीताल में बीते दो दिनों से तेज बर्फ़बारी हो रही है । बर्फ ने सड़क, पेड़, घर, मैदान, बाज़ार, बगीचे समेत सभी जगहों को अपनी आगोश में ले लिया है । देशभर से पर्यटक इस सुंदर नजारे को देखने के लिए यहां पहुंच रहे हैं । गर्मियों के सीजन के दौरान आपने मॉल रोड के नजारे तो खूब देखे होंगे, लेकिन आज इन तस्वीरों को देखकर आप जरूर हैरान होंगे । मॉल रोड में तेज पड़ती बर्फ और बर्फ से ढकी सड़क को साफ करती जे.सी.बी.मशीन ।

दरअसल बर्फ़बारी से सड़क मार्ग बंद होने के कारण इन सड़कों को खोलने के लिए लोक निर्माण विभाग ने जे.सी.बी.मशीन लगाई है । मॉल रोड में पर्यटक भी इस दुर्गम नजारे को देखने के लिए एकत्रित हो गए । सड़क में जहां तहां खड़ी गाड़ियां काबू से चलने में असमर्थ हो गई जिसके कारण सड़क से बर्फ हटाने के लिए इन मशीनों को लगाया गया । कई वर्षों बाद पड़ी इतनी अधिक बर्फ ने नैनीताल व आसपास के कई नजारों को दुर्लभ बना दिया है।


वहीं जिला प्रशासन और पुलिस भी पर्यटकों और स्थानीय लोगों की मदद के लिए तत्पर है। नैनीताल में प्रशासन द्वारा 12 अलग अलग क्षेत्रो में जेसीबी लगाई गई है। हालांकि की नगर में भारी बर्फबारी के कारण विद्युत और जल आपूर्ति पूरी तरह से ठप पड़ी है, जिसे चालू करने के लिए विभाग जुटा हुआ हैं।

बाईट 1 :- प्रतीक जैन, संयुक्त मजिस्ट्रेट।
बाईट 2 :- आर.एस. सांगुरी, थानाध्यक्ष।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page