हल्द्वानी में श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने हर्षोउलाश से मनाया स्वतंत्रता दिवस, अमर शहीदों की याद में निकाली तिरंगा रैली..

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड के पत्रकारों ने हल्द्वानी में आजादी का अमृत महात्सव के तहत एक रैली निकालकर देश को सदभावना और आजादी का महत्व बताते हुए नागरिकों के अधिकार और जिम्मेदारियाँ समझाई । पत्रकारों ने शहीद स्मारक पहुंचकर देश के अमर शहीदों को याद किया।


नैनीताल जिले के हल्द्वानी में आज पत्रकारों ने आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर एक तिरंगा यात्रा निकाली । दूसरे संगठनों की तरह ही लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ माने जाने वाले पत्रकार अपनी मोटरसाइकिलों से नैनीताल रोड, कालाढूंगी रोड, बरेली रोड से होते हुए शहीद पार्क पहुंचे । श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के सदस्यों ने एक दूसरे के साथ ही आम लोगों को स्वतंत्रता दिवस की बधाइयां दी । श्रमजीवी पत्रकार यूनियन हल्द्वानी इकाई ने आजादी के 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में हल्द्वानी मीडिया सेंटर से तिरंगा यात्रा निकाली । इस दौरान यूनियन के महानगर इकाई के पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे ।

हल्द्वानी महानगर अध्यक्ष योगेश शर्मा की अगुवाई में तिरंगा यात्रा हल्द्वानी शहर के मुख्य चौराहों से गुजरी। पत्रकारों ने नैनीताल रोड स्थित शहीद स्थल पहुंचकर देश के अमर शहीदों को याद किया। इस दौरान श्रमजीवी पत्रकार यूनियन प्रदेश उपाध्यक्ष तारा जोशी,कार्यकारिणी सदस्य शेर अफगन नैनीताल जिला इकाई के कोषाध्यक्ष डॉ एन तिवारी मीडिया प्रभारी हर्ष रावत जिला अध्यक्ष प्रतिनिधि मो शोएब खान, हल्द्वानी महानगर अध्यक्ष योगेश शर्मा, विनोद कांडपाल, अंकित शाह, संजय कुमार, शरद पांडे, सचिन जोशी ,गुरमीत सिंह , ज़ाकिर अंसारी , पाठक जी एवं अन्य पत्रकार साथी मौजद रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page