हल्द्वानी में यहां बन रही डेढ़ किलोमीटर लंबी सरफेस पार्किंग.. मिलेगी जाम से निजात..

ख़बर शेयर करें

नगर निगम हल्द्वानी काठगोदाम के ठंडी सडक मार्ग से लगती हुई कैनाल को जनता बैकट हाल से तिकोनिया तक आच्छादित कर सरफेस पार्किंग बनाने के कार्य का भुमिपूजन महापौर डा जोगेंद्र पाल सिह रोतेला जी द्वारा स्थानीय पार्षद धीरेन्द्र रावत जी एवं


नरेंद्र जीत सिह “रोडू” जी की गरिमामय उपस्थिति में किया गया । 550.25 लाख रुपये की लागत से बन कर तैयार होने वाली 1 .5 किमी की सरफेस पार्किंग में 300 से अधिक वाहनो को खडा किया जा सकेगा जिससे ठंडी सडक के विकास को गति मिलेगी साथ ही शहर के बडे हिस्से को जाम से निजात मिलेगी।। कार्यक्रम में नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय जी ने कार्य के विषय में विस्तार से जानकारी दी ओर कहा कि यह योजना शहरके लिये मिल का पत्थर साबित होगी।
कार्यक्रम मेंडॉक्टर जोगेंद्र खुराना जी डॉक्टर हरभजन खुराना जी सरदार रणजीत सिंह जी अध्यक्ष गुरुद्वारा सिंह सभा अमरजीत सिंह बिंद्रा जी अमरजीत सिंह सेठी जी अनिल कपूर डब्बू जी अजय राजौर जी तरुण बंसल जी अमित सिंह जी गुरबचन सिंह बिंद्रा जी परमवीर सिंह कोहली जी अवनीत सिंह जी जसपाल कोहली जी प्रिंस कोहली जी विपिन जोशी जी
पार्षद धर्मवीर डेविड जी अंजली चन्द्रा जी समेत अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *