हल्द्वानी से इन्होंने लिया नामांकन वापस .. जानिये राज्य के हर जिले में कितने प्रत्याशी हैं मैदान में..
हल्द्वानी : उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022: हल्द्वानी से निर्दलीय प्रत्याशी स्मृति टिक्कू ने अपना नामांकन वापस ले लिया है यह जानकारी देते हुए सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह ने बताया कि हल्द्वानी से आज नामांकन वापसी की अंतिम तिथि में केवल एक उम्मीदवार स्मृति टिक्कू ने अपना नामांकन वापस ले लिया है अब हल्द्वानी विधानसभा से 13 प्रत्याशी लड़ेंगे चुनाव, सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया सभी 13 प्रत्यशियों के साथ मिटिंग की गई है और उनको आदर्श आचार संहिता के मानकों का पालन करने के साथ लेखा पुस्तिका को कैसे मेंटेन करना है इस बारे में उम्मीदवारों को जानकारी दी गयी है।
उत्तराखंड में आज 95 प्रत्याशियों ने नाम वापस लिए। जिसके बाद अब 70 विधानसभाओं मे 632 कैडिडेट मैदान में रह गए हैं। प्रदेश में विधानसभा चुनावों के लिए कुल 750 दावेदारों ने नामांकन कराया था। नोमिनेशन फार्मों की जांच में दस्तावेजों की कमी और आधे अधूरे प्रपत्र के चलते 23 नामांकन खारिज हो गए थे।
जिसके बाद आज नाम वापसी के दिन प्रदेशभर में विभिन्न राजनीतिक दलों और निर्दलीय 95 उम्मीदवरों ने अपना नामांकन वापस लिया। जिसके बाद चुनावी रण में अब 632 कैडिडेट्स के बीच मुकाबला होगा।
देहरादून में सबसे अधिक 24 प्रत्याशियो ने अपना नाम वापस लिया। जबकि हरिद्वार में 17, उधमसिंह नगर में 13, नैनीताल में 9, अल्मोड़ा में 6, पौड़ी और टिहरी में 5-5, उत्तरकाशी में 4, चमोली में 3, पिथौरागढ़ में 3, बागेश्वर में 3, रुद्रप्रयाग में 2 और चंपावत में 1 प्रत्याशी ने नाम वापस लिया।
इतने प्रत्याशी चुनाव मैदान में
देहरादून – 117
हरिद्वार – 110
उधमसिंह नगर – 72
नैनीताल – 63
अल्मोडा -50
पौड़ी – 47
टिहरी -38
चमोली – 31
पिथौरागढ़ – 28
रुद्रप्रयाग -25
उत्तरकाशी – 23
बागेश्वर – 14
चम्पावत -14
इन सीटों पर ज्यादा/कम कैडिडेट
धर्मपुर – 19
नैनीताल – 5
यमकेश्वर – 5
देवप्रयाग – 5
वोटर संख्या व पोलिंग बूथ
कुल मतदाता- 82 लाख 37 हजार 913
पुरुष मतदाता – 42 लाख 24 हजार 288
महिला मतदाता- 39 लाख 19 हजार 334
सर्विस वोटर 93 हजार 964
कुल पोलिंग बूथ 11 हजार 647
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]