अवैध संबंध-ब्लैकमेल और मर्डर : पत्नी और MBBS स्टूडेंट पति का गेम ओवर ,जानिए पूरा मामला

ख़बर शेयर करें

देहरादून, उत्तराखंड : पटेल नगर कोतवाली क्षेत्र में हुए एक हैरान कर देने वाले हत्याकांड का खुलासा हुआ है। 70 वर्षीय रिटायर्ड प्रिंसिपल श्यामलाल की हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी गीता और उसके एमबीबीएस स्टूडेंट पति हिमांशु चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है। श्यामलाल का शव 20 फरवरी को सहारनपुर के बडगांव थाना क्षेत्र से बरामद हुआ था। पुलिस ने इस मामले में दोनों आरोपियों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था। दोनों को पंजाब के अमृतसर से गिरफ्तार किया गया है।

12 साल के अवैध संबंध और ब्लैकमेल की साजिश

पुलिस जांच में सामने आया कि गीता और श्यामलाल के बीच पिछले 12 सालों से अवैध संबंध थे। गीता ने श्यामलाल की अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करने की योजना बनाई थी। इसके लिए गीता और उसके पति हिमांशु ने अलग से एक किराए का कमरा लिया था। हालांकि, जब श्यामलाल को इसकी भनक लगी, तो उन्होंने विरोध किया। इसी वजह से गीता और हिमांशु ने श्यामलाल की हत्या कर दी।

हत्या के बाद शव को काटकर नहर में फेंका

हत्या के बाद, गीता और हिमांशु ने श्यामलाल के शव के टुकड़े करके उन्हें प्लास्टिक के बैग में भरकर साखन नहर में फेंक दिया। इस वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों फरार हो गए। पुलिस ने इस साजिश में शामिल गीता के भाई अजय और उसके साथी धनराज को भी गिरफ्तार किया है। इन दोनों ने श्यामलाल के शव को नहर में फेंकने में मदद की थी।

पैसों की तंगी ने बनाई हत्या की वजह

गीता ने पुलिस को बताया कि वह श्यामलाल के साथ 12 सालों से अवैध संबंध बनाए हुए थी। इसी वजह से वह पिछले तीन सालों से अपने पहले पति से अलग रह रही थी। मई 2024 में उसने हिमांशु से दूसरी शादी की थी। हिमांशु चौधरी, जो एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा था, बार-बार ड्रॉपआउट होने के कारण आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। पैसों की कमी को दूर करने के लिए दंपति ने श्यामलाल से पैसे ऐंठने की योजना बनाई।

हत्या की पूरी योजना

गीता और हिमांशु ने श्यामलाल की अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करने की योजना बनाई। इसके लिए उन्होंने किशननगर एक्सटेंशन में एक किराए का कमरा लिया। 2 फरवरी को गीता ने श्यामलाल को फोन करके उस कमरे पर बुलाया। हिमांशु पहले से ही वहां मौजूद था और छिपकर वीडियो बनाने की योजना बना रहा था। हालांकि, श्यामलाल को साजिश का पता चल गया और वह चिल्लाने लगे। इस पर दोनों ने उनका मुंह बंद करके गला दबाकर हत्या कर दी।

पुलिस की जांच और गिरफ्तारी

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की और पाया कि श्यामलाल गीता के घर गए थे, लेकिन वापस नहीं लौटे। गीता और हिमांशु के फरार होने के बाद पुलिस ने उनके नंबरों को ट्रैक किया और अमृतसर से उन्हें गिरफ्तार किया। पुलिस ने इस मामले में गीता के भाई अजय और उसके साथी धनराज को भी गिरफ्तार किया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page