हल्द्वानी : छापेमारी में पकड़ी गई अवैध गैस रिफलिंग,18 डोमेस्टिक सिलेंडर जब्त_Video

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी के बनभूलपूरा क्षेत्र में मंगलवार शाम को जिलाधिकारी वंदना के निर्देशानुसार महिला सुरक्षा संबंधी अभियान के तहत एक संयुक्त छापेमारी की गई। इस कार्रवाई में अवैध रूप से घरेलू एलपीजी सिलेंडरों की रिफिलिंग करने वाले एक प्रतिष्ठान का भंडाफोड़ किया गया। यह ऑपरेशन उपजिलाधिकारी राहुल शाह, नगर आयुक्त ऋचा सिंह और पूर्ति निरीक्षक राहुल डांगी के नेतृत्व में किया गया।

छापेमारी के दौरान पाया गया कि बनभूलपूरा स्थित एक प्रतिष्ठान में घरेलू उपयोग के लिए जारी किए गए एलपीजी सिलेंडरों का अवैध रूप से व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए दोबारा भरा जा रहा था। यह कार्य न केवल सार्वजनिक सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा था, बल्कि कानूनन दंडनीय अपराध भी है। मौके से टीम ने 18 घरेलू गैस सिलेंडर, एक इलेक्ट्रिक मोटर, रिफिलिंग मशीन और अन्य उपकरण जब्त किए।

इस मामले में आवश्यक वस्तु अधिनियम की प्रासंगिक धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा रही है। उपजिलाधिकारी राहुल शाह ने बताया कि अवैध गैस रिफिलिंग के खिलाफ प्रशासन लगातार सख्त अभियान चला रहा है और ऐसी किसी भी गैर-कानूनी गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

उपजिलाधिकारी ने आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि यदि किसी को भी इस तरह की संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी मिले, तो वे तुरंत प्रशासन को सूचित करें, ताकि समय रहते कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रशासन भविष्य में भी ऐसे ही सघन निरीक्षण और छापेमारी अभियान चलाकर जनसुरक्षा सुनिश्चित करता रहेगा।

इस कार्रवाई में पूर्ति निरीक्षक राहुल डांगी, तहसीलदार लालकुआं कुलदीप पांडे, राजस्व उपनिरीक्षक नीरज चौहान के साथ-साथ नगर निगम, राजस्व और पुलिस विभाग की टीमें भी शामिल रहीं।

नोट : छापेमारी में जिस प्रतिष्ठान में अवैध गैस रिफिलिंग का पर्दाफाश हुआ है उस स्थान का एवं प्रतिष्ठान के मालिक का नाम अज्ञात कारणों के चलते गुप्त रखा गया है। गुप्त क्यों रखा गया है यह बड़ा सवाल है…

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page