नैनीताल में न्यू ईयर और क्रिसमस का जश्न मनाने आ रहे हैं तो_ज़रूर देखें ये ट्रैफिक प्लान

ख़बर शेयर करें

नैनीताल में आगामी क्रिसमस और नव वर्ष 2025 के मौके पर यातायात व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया गया है।

नैनीताल में आगामी क्रिसमस और नव वर्ष के दौरान शहर में पर्यटकों की भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने ख़ास ट्रैफिक प्लान तैयार किया है। यह व्यवस्था शहर में वाहनों की पार्किंग और यातायात के सुचारु संचालन के लिए लागू की जाएगी।

ट्रैफिक प्लान में प्रमुख बदलाव

पहली योजना : नैनीताल में पर्यटकों के वाहनों को किसी भी निर्धारित मार्ग से आने-जाने की अनुमति होगी। पार्किंग के लिए मुख्य रूप से मैट्रोपोल, अशोका और डीएसए पार्किंग का उपयोग होगा, जहां 900 से 1000 वाहनों की पार्किंग की जा सकेगी।


दूसरी योजना: यदि इन पार्किंगों में 70% वाहनों की पार्किंग हो जाए, तो अतिरिक्त वाहनों को सुखताल पार्किंग और कुमाऊं मंडल विकास निगम की पार्किंग में भेजा जाएगा।


तीसरी योजना: जब इन दोनों पार्किंगों में भी भीड़ बढ़ेगी, तो भवाली से आने वाले वाहनों को मस्जिद तिराहा से बैंड नंबर 01 होते हुए रूसी बाईपास पर पार्क किया जाएगा, जहां से शटल सेवा के माध्यम से पर्यटकों को नैनीताल भेजा जाएगा। कालाढूंगी मार्ग से आने वाले वाहनों के लिए भी इसी तरह की व्यवस्था होगी।


चौथी योजना: अगर यात्री वाहनों की संख्या और बढ़ती है, तो नैनीताल तिराहा और भीमताल तिराहा पर वाहनों की चेकिंग शुरू की जाएगी और पर्यटकों को बसों या शटल सेवा से नैनीताल भेजा जाएगा।


विशेष नोट:

दुपहिया वाहनों के लिए कड़ी रोक: 25 दिसंबर, 31 दिसंबर और 1 जनवरी को शहर में दुपहिया वाहनों की अनुमति नहीं होगी। सभी दोपहिया वाहन चालक को रूसी-1 और रूसी-2 पर पार्किंग कर शटल सेवा से शहर में प्रवेश करना होगा।


स्थानीय नागरिकों को मिलेगी राहत : स्थानीय निवासियों को उनके आधार कार्ड की जांच के बाद ही वाहन प्रवेश की अनुमति होगी।


होटल बुकिंग वाले पर्यटक : जिन पर्यटकों ने होटलों में बुकिंग की है और वहां पार्किंग की सुविधा है, उन्हें सामान्य प्रवेश दिया जाएगा।


व्यापारी और सरकारी वाहन : नैनीताल के व्यापारियों और सरकारी सेवाओं से जुड़े वाहनों को सामान्य प्रवेश मिलेगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page