नैनीताल जनपद के हल्द्वानी में आज एमबीपीजी डिग्री कॉलेज में छात्र संघ चुनाव कराए जा रहे हैं।छात्र संगठनों से जुड़े कार्यकर्ता छात्र-छात्राओं से अपने पक्ष में मतदान किए जाने की अपील कर रहे हैं. इसी बीच महाविद्यालय में हंगामे की खबर है।
शांतिपूर्वक चलरहे मतदान के दौरान नैनीताल हाईवे और कॉलेज परिसर के आसपास राजनीतिक संगठनों से जुड़े लोगों का जमावड़ा देखा गया साथ ही अराजक तत्वों द्वारा जमकर उत्पात भी मचाया जा रहा है।बताया जा रहा है एक राजनीतिक संगठन के प्रत्याशी के समर्थकों ने सड़क पर निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थकों पर पत्थर बाज़ी कर दी इसके बाद हंगामा हो गया।
एक गुट द्वारा सड़क पर जबरदस्त तरीके से नारेबाजी की जाने लगी इससे पहले कि मामला झड़प में बदलता पुलिस की मुस्तैदी के चलते किसी तरह स्थिति को नियंत्रण में किया गया है हालांकि इस दौरान पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भारी तादाद में जमा भीड़ को तीतर बितर किया।
वही इस दौरान वहां मौजूद राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं की पुलिस से भी तीखी बहस हुई। इसके बाद पुलिस ने कड़ा रूप अख्तियार करते हुए लाठी फटकारते हुए भीड़ को खदेड़ना शुरू कर दिया और स्थिति को अपने नियंत्रण में ले लिया। यहां पर आपको बताते चलें चुनाव के दौरान तैनात रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों से भी प्रशासन को पूरा सहयोग मिला और स्थिति को कंट्रोल करने में मदद मिली। हंगामा कर अराजकता फैलाने वाले कुछ लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है पुलिस ने साफ संदेश दे दिया है की अराजकता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी हुड़दंग मचाने वाले लोगों को किसी भी हाल में पर बख्शा नहीं जाएगा ।
मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह,एसपी सिटी हरबंस सिंह के अलावा भारी तादाद पुलिस फोर्स तैनात है।
यहां आपको एक हैरान कर देने वाली बात भी बताते चलें आचार संहिता लागू होने के बावजूद एक संगठन द्वारा खुलेआम कॉलेज के सामने हाईवे पर प्रशासन की मौजूदगी में जुलूस के रूप में नारेबाजी करते हुए राउंड लगाया जा रहा था इस दौरान सत्ताधारी दल से जुड़े नेताओं की मौजूदगी में कार्यकर्ताओं द्वारा आचार संहिता की खुलेआम धज्जियां उड़ाईं गयीं और वहां मौजूद पुलिसकर्मी असहाय से मूकदर्शक बने रहे। जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहे हैं।
एमबीपीजी कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव का मतदान संपन्न हो गया है । 37.27 प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने किया मतदान।
8568 में से 3193 छात्रों ने किया मतदान,1641 छात्र और 1552 छात्राओं ने मतदान किया है।
प्राप्त हो रही जानकारी के अनुसार अब से कुछ देर बाद शुरू होगी मतगणना देर रात तक आ सकते हैं नतीजे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]