खौफनाक : मौत का काल बना ज़मीनी विवाद..200 राउंड चली गोलियां… एक ही परिवार के 6 लोगों की हत्या…3 की हालत गंभीर…

ख़बर शेयर करें

बिहार के नालंदा ज़िले में एक खौफनाक घटना सामने आई है. जहाँ ज़मीनी विवाद एक परिवार पर मौत का काल बनकर आया. बताया जा रहा है कि घटना नालंदा ज़िले के छबीलापुर कोतवाली इलाके की है. कोतवाली के लोधीपुर गाँव में ज़मीनी विवाद के चलते 9 लोगों को गोली लगी जिसमें से 6 लोगों की मौत हो गई. इस सामूहिक हत्याकांड से पूरे इलाके में दहशत का माहोल बना हुआ है.

पूरे गांव को छावनी में तब्दील कर दिया गया है, बताया जा रहा है कि ज़मीनी विवाद दो गुटों के बीच हुआ.विवाद इतना बढ़ गया कि गोलियां चल लगी इस फ़ायरिंग में 6 लोगों की मौत हो गई इसके साथ ही 3 लोग गंभीर से घायल बताये जा रहे हैं. मरने वाले एक ही परिवार के बताये जा रहे हैं. स्थानीय लोगों के मुताबिक ज़मीनी विवाद 50 बीघा ज़मीन को लेकर था.

बीते कल यानि बुधवार को गांव के देवी स्थान के पास गाँव के ही रहने वाले महेंद्र यादव और राजेश्वर यादव अपने बेटों के साथ ट्रैक्टर से विवादित ज़मीन पर जुताई कर रहा थे. इसी दौरान मृतक नन्ने ने उन दोनों को जुताई करने से मना कर किया, जिसको लेकर झगडा शुरू हो गया, इसी दौरान महेंद्र यादव और राजेश्वर यादव ने हथियारों से लैस करीब 40 से 50 बदमाशो को मौके पर बुला लिया. बदमाशो ने वहां आते ही ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी.

फायरिंग में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकी 3 बुरी तरह घायल हो गए, मरने वालो में यदु यादव, पिंटू यादव, मदहेश यादव, धीरेंद्र यादव, शिवेंद्र यादव और विंदा यादव हैं. खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि विवादित ज़मीन का मामला कोर्ट में चल रहा है और अदालत ने किसी भी तरह का काम करने पर इस विवादित ज़मीन पर स्टे लगा दिया था. लेकिन इसके बावजूद आरोपी महेंद्र यादव और राजेश्वर यादव अपने बेटों के साथ ज़बरदस्ती विवादित ज़मीन पर जुताई कर रहे थे.

घटना पर पुलिस पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं, कहा जा रहा है कि पीड़ित परिवार ने तुरंत घटना और फायरिंग की सूचना पुलिस को दी, पर इसके बाद भी पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंची. सामूहिक हत्याकांड के बाद पूरे इलाके में तनाव बना हुआ है. उधर यह भी कहा जा रहा है कि आरोपी बदमाशों ने मौके पर करीब 200 राउंड फायरिंग की.

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *