उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने एक एसिड अटैक पीड़िता के पक्ष में ऐतिहासिक निर्णय सुनाते हुए ₹35,00,000/=(पैंतीस लाख)रुपए का मुआवजा राशि देने का ऐतिहासिक निर्णय दिया हैI वरिष्ठ न्यायाधीश संजय कुमार मिश्रा की एकलपीठ द्वारा एसिड अटैक की पीड़िता को दी गई इतनी बड़ी मुआवजा धनराशि को देश में सबसे बड़ा भी माना जा रहा है।
मामले के अनुसार, उधम सिंह नगर जिले के जसपुर में 29 नवंबर 2014 में 12वीं कक्षा में पड़ने वाली गुलनाज खान को एक तर्फे प्रेमी ने प्रस्ताव ठुकराए जाने से नाराज होकर एसिड फैंक, घायल कर दिया था। पीड़ित का दाहिना कान पूरी तरह से खराब हुआ, दूसरे कान की 50 प्रतिशत सुनने की क्षमता खत्म हो गई, उसके चेहरे, छाती और हाथ समेत ऊपरी शरीर में गंभीर नुकसान पहुंचा था।
आरोपी को इस घिनौने कृत्य की जगह, एक अलग केस में सजा हुई। पीड़ित गुलनाज़ की अधिवक्ता स्निग्धा तिवारी ने बताया कि उनकी मुवक्किल ने वर्ष 2019 में न्यायालय से प्रार्थना कर पूछा था कि इस जघन्य अपराध की प्रतिपूर्ति क्या राज्य सरकार द्वारा हो सकती है, जो उनकी सुरक्षा और इज्जत से जीने के अधिकार को बनाए रखने में सक्षम है ? सरकारी तर्कों का विरोध करते हुए स्निग्धा ने न्यायालय से कहा कि एक एसिड पीड़िता के मामले में उचित मुआवजा नहीं दिया जा रहा जबकि राजनीतिक मामलों में सरकार करोड़ों रुपये लुटा देती हैI स्निग्धा ने ये भी कहा कि एक पीड़िता की इज्जत, उसकी पूरी जिंदगी भर जिस तरीके से उसको इस साए में रहना पड़ेगा उसकी प्रतिपूर्ति होनी चाहिएI
एकलपीठ ने सरकार से पैंतीस लाख रुपये के मुआवजे के साथ ही पीड़ित पर हुए चिकित्सा और उनकी सर्जरी के व्यय के रुपये राज्य सरकार से देने को कहा है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]