पूर्व प्रधानमंत्री विश्वनाथ प्रताप सिंह ( वी.पी सिंह ) की पोती अंद्रीजा मंजरी ने रविवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की. अंद्रीजा मंजरी ने ससुराल वालों पर मारपीट और घरेलू हिंसा का आरोप लगाया है. इस मामले को लेकर ही उन्होंने सीएम धामी से मिलीं. सीएम ने मामले को लेकर निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है. उन्होंने एसएसपी को निर्देश दिए हैं कि दोषी बख्शे नहीं जाने चाहिए.
सीएम धामी ने कहा कि प्रभावशाली जांच को प्रभावित नहीं कर पाएंगे. साथ ही अंद्रीजा मंजरी की सुरक्षा का भी ख्याल रखने को कहा है. गौरतलब है कि पूर्व पीएम की पोती अंद्रीजा मंजरी ने ससुराल पक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. अंद्रीजा मंजरी ने मारपीट, गाली-गलौज और मारने के आरोपों में ससुराल पक्ष के कई लोगों पर राजपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है.
राजपरिवार से ताल्लुक रखते हैं अरकेश नारायण सिंह देव
वहीं अंद्रीजा मंजरी के पति अरकेश नारायण सिंह देव बोलनगीर के राजपरिवार से हैं. इनके परदादा आरएन सिंह देव ओडिशा के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं. इसके अलावा अरकेश नारायण सिंह देव के भाई सांसद हैं. इनका घर देहरादून में भी है. अंद्रीजा मंजरी और अरकेश नारायण सिंह देव की शादी साल 2017 में बड़ी धूमधाम से हुई थी. इसके बाद से ही दोनों देहरादून के थाना राजपुर स्थित बंगले में रहते हैं लेकिन दोनों पक्षों की तरफ से अब पुलिस को तहरीर दी गई है, जिसपर पुलिस जांच में जुटी है.
फिलहाल इस पूरे मामले को लेकर पुलिस जांच में जुटी है. वहीं मामला हाईप्रोफाइल होने की वजह से सुर्खियों में है. अब देखना होगा कि इसपर आगे किस तरह से पुलिस अपनी कार्रवाई आगे बढ़ाती है.
अंद्रीजा मंजरी पर पति ने लगाया है ये आरोप
इससे पहले अंद्रीजा मंजरी ने सोमवार को पुलिस मुख्यालय में शिकायत की थी. अंद्रीजा मंजरी ने आरोप लगाया था कि अरकेश और उनके परिजन शादी के बाद से उनसे दहेज की मांग कर रहे हैं. इससे उनका मानसिक उत्पीड़न हो रहा है. साथ ही उन्होंने घर के नौकरों और अरकेश के कुछ साथियों पर अभद्रता का आरोप भी लगाया है.
दूसरी तरफ अरकेश नारायण सिंह देव ने आरोप लगाया था कि अंद्रीजा मंजरी उनसे सरोगेसी के माध्यम से बच्चा मांग रही हैं. इसके अलावा वह 100 करोड़ रुपये और बालागीर से विधायक का टिकट मांग रही हैं. यह देने पर ही उन्होंने सहमति से तलाक देने की बात कही है.
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]