उत्तराखंड में हाईकमान के फैसले का इन्तेज़ार..

ख़बर शेयर करें

कैबिनेट विस्तार और बीजेपी अध्यक्ष पद पर नए चेहरे की ताजपोशी…चर्चाएं तेज़

उत्तराखंड की राजनीति में इन दिनों गहमागहमी देखने को मिल रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे के बाद कैबिनेट विस्तार की चर्चाएं जोरों पर हैं। साथ ही, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष पद पर बदलाव को लेकर भी सियासी अटकलें लगाई जा रही हैं। इन दोनों अहम फैसलों पर पूरे प्रदेश की नजरें दिल्ली स्थित बीजेपी हाईकमान पर टिकी हैं, जो इस मुद्दे पर मंथन कर रहा है।

वर्तमान में, उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट के पांच पद खाली हैं। राज्य में कुल 12 मंत्री बनाए जा सकते हैं, लेकिन अभी केवल सात मंत्री ही कार्यरत हैं। मुख्यमंत्री धामी के पास अकेले 50 से अधिक विभागों की जिम्मेदारी है, जिससे मंत्रिमंडल विस्तार की आवश्यकता महसूस की जा रही है।

कैबिनेट विस्तार की चर्चाओं के बीच कुछ मौजूदा मंत्रियों के हटने की भी संभावनाएं जताई जा रही हैं। माना जा रहा है कि हाईकमान मंत्रिमंडल में युवा और नए चेहरों को मौका दे सकता है। इसके लिए मुख्यमंत्री धामी खुद दिल्ली जाकर हाईकमान से मुलाकात कर चुके हैं।

इस बीच, मुख्यमंत्री धामी के साथ कई विधायकों को भी दिल्ली बुलाया गया। इनमें केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल, हरिद्वार जिले की रानीपुर विधानसभा सीट से विधायक आदेश चौहान, रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा, देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी, धनौल्टी विधायक प्रीतम पंवार, राजपुर रोड विधायक खजान दास, गदरपुर विधायक अरविंद पांडेय और रुद्रपुर विधायक शिव अरोड़ा शामिल हैं। इन नेताओं ने दिल्ली में बीजेपी के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम से मुलाकात की।

विधायकों का दिल्ली दौरा इस बात का संकेत दे रहा है कि कैबिनेट विस्तार जल्द ही हो सकता है और पार्टी कुछ नए चेहरों को मंत्री पद की जिम्मेदारी सौंप सकती है।

कैबिनेट विस्तार के साथ ही उत्तराखंड में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को बदले जाने की भी चर्चाएं जोरों पर हैं। वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट राज्यसभा सांसद बनने के बाद नई जिम्मेदारियों में व्यस्त हैं। ऐसे में प्रदेश बीजेपी की कमान किसी नए नेता को सौंपे जाने की संभावना जताई जा रही है।

इस पद के लिए कई नाम चर्चा में हैं, जिनमें हरिद्वार से विधायक आदेश चौहान, रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा, खजान दास और धनौल्टी विधायक प्रीतम पंवार के नाम शामिल हैं। हालांकि, अंतिम फैसला दिल्ली में बीजेपी हाईकमान को लेना है।

राजनीतिक जानकारों का मानना है कि कैबिनेट विस्तार में युवा चेहरों को मौका मिलने की संभावना है, जबकि प्रदेश अध्यक्ष पद पर भी किसी नए चेहरे की ताजपोशी हो सकती है।

उत्तराखंड में कैबिनेट विस्तार और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष को बदलने की अटकलों से सियासी पारा चढ़ा हुआ है। मुख्यमंत्री धामी और विधायकों का दिल्ली दौरा इस बात का संकेत है कि जल्द ही बड़े फैसले हो सकते हैं। प्रदेशभर के नेताओं की निगाहें बीजेपी हाईकमान पर टिकी हैं, जो आने वाले दिनों में राज्य की सियासत का रुख तय करेगा।

कैबिनेट विस्तार और बीजेपी अध्यक्ष पद पर नए चेहरे की ताजपोशी…

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page