बर्फ से ढके पहाड़ों पर “दुर्गम” की शूटिंग_इस गेटअप में दिखे हेमंत पांडे..

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

उत्तराखण्ड में पिथौरागढ़ के हिमालयी क्षेत्र स्थित बर्फ से ढके दुगतु गांव में बॉलीवुड फिल्म ‘दुर्गम’ की शूटिंग चल रही है। हिमालय की प्रमुख हिमाच्छादित पर्वतीय श्रृंखला पंचाचूली की जड़ में हो रही इस शूटिंग में बॉलीवुड के हाशय कालाकार हेमंत पाण्डे, मुख्य अभिनय कर रहे हैं।


पिथौरागढ़ जिले में दारमा घाटी के दुगतु गांव से लगी पंचाचूली की चोटियों में इनदिनों भारी बर्फबारी देखने को मिल रही है। ऐसे में यहां बॉलीवुड की एक फ़िल्म मेकिंग टीम शूटिंग के लिए पहुंची है। कड़कड़ाती ठंड के बीच हिंदी फिल्म ‘दुर्गम’ की शूटिंग में कलाकार और क्रू मेंबर ठंड से ठिठुर गए। आग जलाकर सभी ने ठंड से निजात पाई और फिर जो सुंदरता उन्हें दिखाई दी उसका जमकर लुफ्त उठाया।

कलाकारों ने बर्फ की मोटी चादर के ऊपर खुद अपना लजीज मैगी बनाया और सभी को परोसा। उन्होंने एक दूसरे पर बर्फ के गोले बनाकर भी मारे। शूटिंग लोकेशन के बैकग्राउंड में बर्फ से लकदक विशाल पंचाचूली की पहाड़ियां दिख रही है। हाशय कलाकार हेमंत, फ़िल्म में पंचाचूली से आए एक बाबा का रोल अदा कर रहे हैं।


बता दें कि ठंड के मौसम में क्षेत्रीय ग्रामीण नवंबर से मार्च तक पलायन कर धारचूला, पिथौरागढ़, हल्द्वानी, नैनीताल, रुद्रपुर, दिल्ली और देहरादून समेत अन्य गर्म स्थलों की तरफ पलायन करते हैं। नन्हें ग्रामीणों ने भी हाशय कलाकार हेमंत पाण्डे के साथ फोटो खिंचाई। ग्रामीण अपने ‘रंग’ समाज की सांस्कृतिक वेशभूषा में दिखे।

वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page