नैनीताल,देहरादून, बागेश्वर,पौड़ी और चंपावत में भारी बारिश के आसार..

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड में बारिश का सिलसिला जारी है। वहीं मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक आज देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, बागेश्वर और चंपावत जिले के कुछ हिस्सों में तेज बारिश के आसार हैं । वहीं अन्य जिलों में बिजली चमकने के साथ बारिश होने की संभावना है।

16 अगस्त को देहरादून, बागेश्वर और नैनीताल जिले में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से मौसम के बदले मिजाज ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है।

पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन जैसी घटनाएं हो रही हैं और जगह-जगह मार्ग बारिश से कट गए हैं। वहीं मैदानी इलाकों में चौक चौराहों पर जलभराव होने से लोग परेशान हो रहे हैं। गुरुवार को बारिश का दौर कुछ हल्का हो गया और बारिश से भी राहत मिली । हालांकि बीच-बीच में फुहारें पड़ती रहीं जिससे तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की गई।

उधर बारिश के चलते मसूरी में कोहरा छाया रहा। हाथी पांव डीएलएफ स्टेट लिंक मार्ग पर मलबा आ गया, साथ ही भारी बोल्डर आने से रास्ते पर आवाजाही बाधित रही। वहीं गुरुवार को राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र पहुंचे और धराली आपदा से जुड़े राहत बचाव कार्यों व प्रभावितों के प्रवास के लिए हो रहे प्रयासों की समीक्षा की।


उन्होंने कहा कि अभी मॉनसून जारी है और आगे कई प्रकार की चुनौतियां भी आ सकती हैं। सभी संबंधित एजेंसी को 24 घंटे अलर्ट मोड पर रहना चाहिए। कुमाऊं में बारिश के चलते रामनगर के टिकुली में पेड़ गिर गया जिसके नीचे दबने से एक महिला की मौत हो गई।


सितारगंज में बारिश के पानी से भरे गड्ढे में डूब कर एक ग्रामीण की जान चली गई। वहीं टनकपुर में नदी के तेज बहाव में एक महिला बह गई। बुधवार शाम से लगातार बारिश के चलते कोटद्वार में हाईवे पर कोटद्वार और दुगड्डा के बीच पांचवे मील रपटा समेत तीन जगह पर भारी मात्रा में मलबा आने से हाईवे लगभग 12 घंटे तक बाधित रहा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *