उत्तराखंड – देहरादून : मौसम विभाग ने उत्तराखंड के सात जिलों में भारी बारिश होने के आसार बताए हैं। देहरादून, टिहरी ,पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। अन्य जिलों में भी गर्जन और बिजली चमकने के साथ कई दौर की बारिश हो सकती है। मौसम विज्ञानका कहना है कि संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन हो सकता है और रास्ते बंद हो सकते हैं।
रविवार को भी भारी बारिश के चलते बदरीनाथ हाईवे जगह-जगह मलबा आने के कारण बाधित होता रहा। इस वजह से स्थानीय लोगों के साथ ही तीर्थयात्रियों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। पीपलकोटी, पागल नाला, मारवाड़ी और हेलंग में दोपहर दो बजे तक वाहनों की आवाजाही सुचारू हो गई थी कि 30 मीटर हिस्से में मलबा आने के कारण मार्ग बंद हो गया।
चेतावनी निशान के पार गंगा
उधर भारी बारिश के कारण हरिद्वार में गंगा का जलस्तर चेतावनी निशान को पार कर चुका है। लरविवार को हरिद्वार में गंगा चेतावनी रेखा से 40 सेंटीमीटर ऊपर बहती रही। ऋषिकेश में भी गंगा का जलस्तर 10 सेंटीमीटर बढ़ गंगा घाट पर में साधारण टीम भी अलर्ट पर है गया।
जानें कहां कैसा है मौसम का मिजाज
- यमुनोत्री धाम सहित यमुना घाटी में हल्के बादल
- मसूरी शहर में हल्की धूप
- नैनीताल में भारी बारिश
- हल्द्वानी में हल्की बारिश
- रामनगर में बादल
- रुद्रपुर में हल्की धूप।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]