बोलना यह चाहते थे बोल दिया यह.. भाजपा सांसद अजय भट्ट की फिसली ज़बान.. वीडियो हुई वायरल…

ख़बर शेयर करें

देहरादून : यह वक़्त सोशल मीडिया का है. सोशल मीडिया पर अगर कोई वीडियो वायरल हो जाये तों कभी किसी को इंसाफ दिला देती है. कभी कभी नेताओं की फिसली ज़बान के वीडियो भी वायरल हो जाते है.. आज कल सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नैनीताल लोकसभा क्षेत्र से सांसद अजय भट्ट का वीडियो बहुत वायरल हो रहा है. जिसमें वह वैक्सीन लगाने की बात तों कर रहें हैं लेकिन उनके मुँह ऑक्सीजन निकल गया. अजय भट्ट ने कहा कि वेक्सीनशन से वंचित ना रहें क्योंकि उसकी कोई कमी नहीं है.

अभी 14 से 45 उम्र वालो के लिए पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन आने वाली है और 45 से ऊपर वालो के लिए वेक्सिनेशन लग रहा है ” साफ है बयान में दो शब्द गलत थे एक तो 18 की उम्र से वैक्सीन शुरू है ना कि 14 से और ऑक्सीजन की जगह वैक्सीन कहना चाहिए था लेकिन कई बार नेताओं के ऐसे बयान सामने आते कि वह कहना कुछ और चाहते हैं लेकिन उसकी ज़बान फिसल जाती है तों कुछ और मुँह से निकल जाता है. कुछ ऐसा ही अजय भट्ट से भूलवश हो गया.

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page