ड्रग्स और डेमोग्राफिक घुसपैठ पर चोट : CM धामी बोले_राज्य की पहचान से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं’

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नैनीताल में कहा कि प्रदेश में चल रहे नशे को खत्म करने के लिए सरकार ने संकल्प लिया है। उन्होंने ये भी कहा कि यहां की डेमोग्रेफी बदलने वालों की जांच कर कार्यवाही की जाएगी।
मुख्यमंत्री बुधवार को हल्द्वानी में सहकारिता मेले का उद्घाटन करने के बाद नाईट स्टे के लिए नैनीताल पहुंचे। मुख्यमंत्री उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश जे.नरेन्द्र से भी शिष्टाचार भेंट करने पहुंचे। मुख्यमंत्री के पहुंचने के साथ ही नैनीताल में सुरक्षा व्यवस्था बड़ा दी गई।
मुख्यमंत्री ने नैनीताल क्लब में मीडिया से बात करते हुए बताया कि राज्य के सांस्कृतिक मूल्य, डेमोग्राफिक बदलाव और मूल अस्तित्व से छेड़छाड़ को हम किसी भी हालत में खराब नहीं होने देंगे। पिछले दस वर्षों के राशन कार्ड चैक कर गलत तरीके से बनाए गए आधार कार्ड, राशन कार्ड, वोटर आई.डी., बिजली कनेक्शन व अन्य की सघन जांच कर कार्यवाही की जाए।
इसके अलावा सी.एम.ने नशा मुक्ति पर बोलते हुए कहा कि ये हमारा एक अभियान है और हम ड्रग्स फ्री ऊत्तराखण्ड का संकल्प लेकर चल रहे हैं। उन्होंने प्रदेशवासियों को आगे आकर नौनिहालों और नौजवानों को ‘नशे की लत में जाने से रोकने’ का अनुरोध किया। कहा कि एक बार नशे की लत में फंसे को बाहर निकालना बहुत मुश्किल काम है।
सी.एम.के साथ आयुक्त दीपक रावत, आई.जी.रिद्धिमा अग्रवाल, डी.एम.ललित मोहन रयाल, एस.एस.पी.मंजूनाथ टी.सी., एस.डी.एम.नवाज़िश ख़ालिक़ समेत भाजपा मंडलाध्यक्ष नितिन कार्की, हरीश राणा, मंनोज जोशी, दयाकिशन पोखरिया, हेम आर्या आदि मौजूद रहे।
वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com




महिला समूहों को 17.72 करोड़ की बड़ी सौगात – स्थानीय अर्थव्यवस्था को नई रफ्तार..
ड्रग्स और डेमोग्राफिक घुसपैठ पर चोट : CM धामी बोले_राज्य की पहचान से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं’
Watch – Haldwani : आबादी के बीच गुलदार की मूवमेंट Cctv में कैद..
धामी कैबिनेट की बैठक में हुए बड़े फैसले,अहम प्रस्तावों को मंजूरी..
कैसे पहुंची 161 जैलेटिन छड़ें स्कूल के पास_पूरा मामला खुलकर सामने आया..