घर ऊचा करने के लिए लगाये थे जैक..रात में ले गए चोर ..जाने फिर क्या हुआ

ख़बर शेयर करें

जींद हरियाणा 10.November 2020 GKM NEWS हरियाणा के जींद शहर से चोरी का अजीब वाक्या सामने आया है..जिसे सुनकर हर कोई सोच में पड़ गया है..चोरी करने के लिए चोरो ने अपनी जान को भी खतरे में डाल दिया..हरियाणा के जींद शहर में चोरों अपने साथ कई और लोगों की जिंदगी को भी जोखिम में डाल दिया. चोरी की घटना जींद के पटेल नगर इलाके का है. यहां ठेकेदार दलबीर सिंह का करीब 2000 वर्ग फीट का दो मंजिला खाली मकान है.  मकान का लेवल गली से नीचा हो गया था. पिछले 15 दिन से मकान का लेवल ऊंचा कराने का काम किया जा रहा था. अब तक मकान का लेवल ढाई फुट तक ऊंचा उठाया जा चुका है. इसके लिए राजमिस्त्री और मजदूर जुटे थे और मकान के नीचे 170 जैक लगाए गए थे. लोहे के बने एक जैक की कीमत करीब 5,000 रुपए है.

मकान जब गली के लेवल से नीचे चला जाता है तो उसको जैक की सहायता से कई फ़ीट तक उठाया जा सकता है. ये प्रक्रिया कई दिन तक चलती है. धीरे धीरे कई फीट तक मकान को ऊंचा उठाया जाता है.

चोरों की नजर इन जैक पर पड़ गई. रात को तो चोरो जैक गायब करने का इरादा रात में बनाया आधी रात को जब सब गहरी नींद में थे तो चोर मकान के नीचे लगे 40 जैक चोरी कर ले गए. सुबह घटना का तब पता चला जब मजदूरों और मिस्त्रियों का ध्यान जैक की ओर गया. उन्हें जैकों के बीच की दूरी कुछ ज्यादा लगी. गिनती की गई तो 40 जैक कम निकले.  चोरों के जैक निकालते वक्त कुछ भी हो सकता था.रात में ही चोरो ने चालीस जैक को चुरा लिया.दो मंजिला मकान ढह भी सकता था..

गनीमत रही कि बाकी 130 जैक के सहारे मकान अपनी जगह टिका रहा.  दलबीर सिंह की शिकायत पर शहर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है. शहर की एक बस्ती के बीच बेखौफ चोरों की ओर से की गई इस घटना को लेकर पुलिस व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे हैं. फिलहाल मामले की जांच शुरू हो गई है. चोरी की यह घटना शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है..हर कही इसी चौरी की चर्चा है.

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page