हरदा ने सीएम त्रिवेंद्र रावत के फैसले का किया स्वागत..अटकले हुई शुरू..जाने पूरा मामला
देहरादून 23.November 2020 GKM NEWS त्रिवेंद्र सरकार ने हरिद्वार में हरकी पैड़ी पर गंगा को स्कैप चैनल घोषित करने वाले पिछली कांग्रेस सरकार के शासनदेश को रद्द कर दिया है। वहीं मुख्यंमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के इस फैसले से साधु-समाज के लोगों ने खुशी जाहिर की तो साथ ही पूर्व सीएम हरीश रावत ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के इस फैसले का स्वागत किया है।साल 2016 में हरीश रावत सरकार ने हरिद्वार में हरकी पैड़ी पर निकालने वाली गंगा को स्कैप चैनल घोषित कर दिया था ।
इससे पहले तत्कालीन हरीश रावत सरकार ने भागीरथी बिंदु, सर्वानंद घाट भूपतवाला से हरकी पैड़ी, मायापुर और दश्र मंदिर कनखल तक बहने वाली वाली गंगा को स्कैप चैनल घोषित कर दिया था। वहीं नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल यानी एनजीटी ने गंगा से दो सौ मीटर के दायरे में निर्माण कार्यां पर रोक लगा दी थी। हरकी पैड़ी पर निकालने वाली गंगा को स्कैप चैनल घोषित करने के बाद से ही साधु-संत समाज के लोग इसका कड़ा विरोध कर रहे थे।
वहीं साल 2017 में प्रचंड बहुमत से बीजेपी सत्ता में आई जिसके बाद साधु-संत और तीर्थ पुरोहितों की उम्मीद जगी कि इस अध्यादेश को निरस्त किया जाए। वहीं इस शासनादेश के विरोध के बाद आखिरकार त्रिवेंद्र सरकार ने गंगा को स्कैप चैनल के शासनादेश को निरस्त कर दिया है। त्रिवेंद्र सरकार के इस शासनादेश के निरस्त होने के बाद हरिद्वार में हरकी पैड़ी पर मां गंगा को फिर अपना पुराना स्वरूप मिल पाएगा।
वहीं, त्रिवेंद्र सरकार के इस फैसले का पूर्व सीएम हरीश रावत ने स्वागत किया है। हरीश रावत ने ट्वीट करकेगंगा सभा के पदाधिकारियों को बधाई भी दी। हरीश रावत ने ट्वीट में लिखा कि अंततोगत्वा माननीय मुख्यमंत्री जी ने हमारी सरकार के गंगा संबंधी निर्णय को बदलने का आदेश कर दिया है। मैं, परम पूज्यनीय अखाड़ा परिषद व आदरणीय गंगा सभा को बहुत-बहुत बधाई देता हूं। ”जय गंगा माता की”।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]