नोटबंदी के चार साल होने पर बोले पूर्व मुख्यमंत्री, एक निरंकुश सरकार ने अपने राजनीती लाभ के लिए देश की अर्थव्यवस्था को गंभीर खतरे में डाला..

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी नैनीताल 08.November 2020 GKM NEWS पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने आज हल्द्वानी में प्रेस वार्ता करते हुए नोटबंदी के 4 साल पूरे होने पर केंद्र सरकार को जमकर कोसा इसके साथ ही उत्तराखंड में भवन निर्माण एवं कर्मकार कल्याण बोर्ड में 400 करोड़ के घोटाले का आरोप लगाते हुए कहा की पिछली कांग्रेस सरकार ने बड़ी ही मेहनत से गरीब व मजदूरों के रजिस्ट्रेशन कराए थे और वर्तमान सरकार में गरीबों के हक में डाका डालते हुए चार सौ करोड़ का भ्रष्टाचार सामने आ रहा है.

गौरतलब है कि वर्तमान सरकार में कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत इस कर्मकार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष रहे हैं हाल ही में उन को हटाया गया है और जिसके बाद कर्मकार कल्याण बोर्ड में एक के बाद एक कई कार्रवाई हुई हैं अब पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने इसमें बड़े भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। हरीश रावत ने कहा कि वह मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मांग करते हैं कि इस भ्रष्टाचार के मामले में यदि सीबीआई जांच हो या न्यायिक जांच या फिर एसआईटी से जांच कराई जानी चाहिए जिससे कि इस भ्रष्टाचार का पर्दाफाश हो

और कांग्रेस लगातार इस मामले को जनता के समक्ष लाती रहेगी। साथ ही बिहार चुनाव को लेकर हरीश रावत ने कहा कि सरकार विहार की जनता तेजस्वी यादव को चुनकर बनाने जा रही है।

बाईट- हरीश रावत पूर्व सीएम एवं राष्ट्रीय महासचिव

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page