हल्द्वानी : नशे के नेटवर्क पर नैनीताल पुलिस ने बड़ा प्रहार करते हुए बड़ी तादाद में नशे की खेप के साथ अवैध असलाह भी बरामद किया है।मुखानी पुलिस ने एक घर में दबिश देकर तमंचा, बंदूक और कारतूस के जखीरे के साथ बरेली निवासी एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
सीओ भूपेंद्र सिंह धौनी के नेतृत्व में एसओ रमेश बोहरा ने टीम के साथ लालडांट रोड स्थित संतोषी मंदिर के पास एक मकान में दबिश दी। पुलिस को सूचना मिली थी कि घर से भारी मात्रा में नशे की तस्करी की जा रही है। पुलिस टीम ने दो मंजिले मकान के एक कमरे में पहुंचते ही छानबीन शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस ने आलमारी को खोलकर देखा तो वहां एक पंप एक्शन गन 12 बोर और 22 जिंदा कारतूस बरामद हुए। इसके अलावा पास में ही एक तमंचा 315 बोर के साथ दो कारतूस, एक गुप्ती बरामद हुई। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम राम अवतार मौर्य (42) पुत्र रौशन लाल भिटौरी थाना पतेहगंज पश्चिमी बरेली बताया। बताया कि पम्प एक्शन गन लाइसेंसी है, लेकिन लाइसेंस केवल यूपी के लिए ही था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
एसएसपी नैनीताल का कड़ा एक्शन, नैनीताल पुलिस की एस0ओ0जी0 व थाना मुखानी की संयुक्त कार्यवाही में विभिन्न अभियुक्तों के कब्जे से लाखों की अवैध स्मैक के साथ अवैध तमन्चा, गुप्ती व पम्प एक्सन गन बरामद कर भेजा जेल। स्मैक तस्करी में यूपी का पीआरडी जवान भी शामिल
पंकज भट्ट, एस0एस0पी0 नैनीताल द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारियों को अवैध नशे के विरूद्व लगातार अभियान चलाने एवं आपराधिक घटनाओं की रोकथाम के लिये प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं। जिस क्रम में डॉ जगदीश चन्द्र, एस0पी0क्राईम/यातायात नैनीताल एवं हरबन्स सिंह, एस0पी0सिटी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में तथा भूपेन्द्र सिंह धौनी, सी0ओ0 हल्द्वानी के निर्देशन में कल दिनांक- 22.12.2022 की रात्रि में थानाध्यक्ष श्री रमेश बोहरा के नेतृत्व में थाना पुलिस व एस0ओ0जी0 की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर से अवैध स्मैक की तस्कारी के संबंध में प्राप्त सूचना पर थाना मुखानी क्षेत्र में दबिश देकर घटना से सम्बन्धित आरोपी के संतोषी माता मंदिर के पास लालडाठ रोड, थाना मुखानी जिला नैनीताल स्थित निवास से 03 अभियुक्तों को लगभग 139.22 ग्राम अवैध स्मैक के साथ तथा घर की तलाशी में मकान मालिक आरोपी को भी अवैध तमंचा मय कारतूस, लोहा गुप्ती व पम्प एक्सन गन मय कारतूस के साथ गिरफ्तार कर थाना मुखानी में विभिन्न अभियोग पंजीकृत किये गये है।
पुलिस कार्यवाही- एस0एस0पी0 नैनीताल के निर्देशन में चलाये जा रहे नशा उन्मूलन अभियान के तहत कल दिनांक- 22.12.2022 की रात्रि में थानाध्यक्ष रमेश बोहरा के नेतृत्व में थाना पुलिस व एस0ओ0जी0 की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर से अवैध स्मैक की तस्कारी के संबंध में प्राप्त सूचना पर थाना मुखानी क्षेत्र में दबिश देकर घटना से सम्बन्धित आरोपी के संतोषी माता मंदिर के पास लालडाठ रोड, थाना मुखानी जिला नैनीताल स्थित निवास से 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है जिनका विवरण निम्नवत हैः-
घटनाक्रम प्रथम में अभियोग, अभियुक्त एवं बरामद माल का विवरण।
01- प्रेम पाल मौर्य पुत्र शिवचरन निवासी ग्राम सिंगरा तहसील व थाना मीरगंज, बरेली 30 प्र0 के कब्जे से 73.26 ग्राम अवैध स्मैक व अभियुक्त 02- रामचरन लाल पुत्र स्व0 मोती राम निवासी फतेहगंज व थाना फतेगंज त0 मीरगंज बरेली उ0 प्र0 के कब्जे से 34.80 ग्राम अवैध स्मैक तथा 03- जाहिद सैफी पुत्र मौ0 ईसाक निवासी हुरहुरी त0 व थाना मीरगंज बरेली उ0 प्र0 हाल पता ओम पाल मौर्य निवासी जीतपुर, टी0 पी0 नगर हल्द्वानी के कब्जे से 31.16 ग्राम अवैध स्मैक ( कुल 139.22 ग्राम स्मैक बरामद कर थाना मुखानी पर क्रमशः मु0अ0स0-317/2022, 318/2022, 319/2022 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट में पंजीकृत किया गये हैं।
बरामद माल
?कुल 139.22 ग्राम अवैध स्मैक।
घटनाक्रम द्वितीय में अभियोग, अभियुक्त एवं बरामद माल का विवरण।
इसी पुलिस कार्यवाही में आरोपी राम अवतार मौर्या पुत्र रोशन लाल निवासी भिटौरा थाना फतेहगंज पश्चिमी जनपद बरेली उत्तर प्रदेश के घर की तलाशी के दौरान एक अदद तमंचा 315 बोर मय 02 अदद जिन्दा कारतुस तथा 01 अदद गुप्ती लोहा स्टील तथा 01 अदद पम्प एक्सन गन 12 बोर मय 22 जिन्दा कारतूस बरामद कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर थाना मुखानी पर मु0अ0स0 316/2022 धारा 3/25, 4/25/30 आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया।
बरामद माल
?01 अदद तमंचा 315 बोर मय 02 अदद जिन्दा कारतुस।
?01 अदद गुप्ती लोहा स्टील
? 01 अदद पम्प एक्सन गन 12 बोर मय 22 जिन्दा कारतूस ( नाजायज )।
घटनास्थल- आरोपी रामअवातर का घर संतोषी माता मंदिर के पास, लालडाठ रोड, थाना मुखानी जिला नैनीताल।
कार्यप्रणाली- घटना में शामिल 04 आरोपियों में से एक आरोपी रामचरण उ0प्र0 में पीआरडी का जवान भी है और जो आरोपी प्रेमपाल मौर्य के साथ उ0प्र0 से आकर हल्द्वानी निवासी आरोपी जाहिद के साथ साठ गाठं कर अवैध स्मैक की तस्करी करता था। तीनों आरोपी मिलकर मकान मालिक रामअवतार (जो हल्द्वानी क्षेत्र में ठेकेदारी करता है) के घर में रूककर स्मैक बेचने की योजना बना रहे थे। जिन्हें मुखबीर की सूचना पर दबिश देकर गिरफ्तार किया गया तथा मौके पर रामअवतार के घर की तलाशी लेने पर अवैध तमंचा, गुप्ती, पम्प एक्शन गन व कारतूस भी बरामद किया गया।
पुलिस टीम
01- श्री रमेश सिंह बोहरा, थानाध्यक्ष मुखानी।
02- उ0नि0 सोमेन्द्र सिंह, थाना मुखानी।
03- कानि0 869 ना0पु0 रणवीर सिंह , थाना मुखानी।
04- कानि0 857 ना0पु0 धैर्य सुगड , थाना मुखानी।
05- हे0 कानि0 143 ना0पु0 कुन्दन कठायत एस0ओ0जी0।
06- हे0 कानि0 194 ना0पु0 त्रिलोक सिंह,, एस0ओ0जी0। ।
07- कानि0 508 ना0पु0 भानू प्रताप, एस0ओ0जी0। ।
08- कानि0 11 ना0पु0 अशोक रावत, एस0ओ0जी0। ।
09- कानि0 416 ना0पु0 दिनेश नगरकोटी, एस0ओ0जी0। ।
नोट:- एसएसपी नैनीताल द्वारा पुलिस टीम को 05 हजार रूपया धनराशि से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]