हलद्वानी: भारी पुलिस बल के साथ रेलवे ने 553 लोगों के खिलाफ नोटिस किया चस्पा.. विरोध में भीड़ ने किया प्रदर्शन..
हल्द्वानी नैनीताल…हल्द्वानी के इंद्रा नगर इलाके में रेलवे प्रशासन ने दूबारा फिर से कब्ज़ाधारियो के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए रेलवे की ज़मीन पर काबिज़ 553लोगों के खिलाफ बोर्ड पर नोटिस चस्पा कर दिया है.रेलवे प्रशासन द्वारा इस कारवाई से इंद्रा नगर इलाके में रहने वाले निवासियों में हडकंप मच गया.
कारवाई के बीच मौके पर पहुंचे लोगों ने रेलवे प्रशासन द्वारा नोटिस चस्पा करने की कारवाई पर कड़ा विरोध जताते हुए जमकर हंगामा काटा..आपको बताते चले कि जहाँ पूर्व में 1500लोगों के खिलाफ रेलवे विभाग की टीम ने कारवाई कर भूमि को खाली करने के आदेश जारी किये थे.अब एक बार फिर 553 परिवारों को फिर से रेलवे ने नोटिस जारी कर रेलवे की ज़मीन को 15 दिन के अन्दर खाली करने के आदेश दिए हैं. कारवाई के दौरान रेलवे पुलिस के अलावा स्थानीय पुलिस और ज़िला प्रशसन की टीम भी मौके पर मौजूद रही. वहीँ इस कारवाई पर स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले कई दशको से वे इस ज़मीन पर रह रहें हैं.
बिजली,पानी के बिल समेत नगर निगम को टेक्स भी देते हैं लेकिन रेलवे अड़यल रुखं अपनाते हुए ज़मीन को अपना बताकर उनको बेघर करने का प्रयास कर रही है.लोगों का यह भी कहना है कि रेलवे के पास ज़मीन के कोई भी मालिकाना हक के कागज़ात नही हैं,तो फिर ज़बरदस्ती यादि उनको हटाने का प्रयास किया गया तो इसके खिलाफ वियापक आन्दोलन किया जायगा.
इन्दिरा नगर रेलवे फाटक पर लगभग 11 बाजे थाना बनभूलपुरा प्रभारी के साथ भारी पुलिस बल के साथ रेलवे विभाग के कुछ अधिकारी लगभग 500 से अधिक नोटिस लेकर पहुचे यह खबर लगते ही पूर्व पार्षद शकील अहमद सलमानी के नेतृत्व सेकड़ो पुरुष और महिलाये इन्दिरा नगर रेलवे कोसिंग / फाटक पर जमा होने लगे सेकड़ो लोगो की मेहज़ूदगी
मे पूर्व पार्षद शकील अहमद सलमानी ने पुलिस एवं एवं रेलवे विभाग के अधिकारियों को नोटिस न लगने देने की बात की
सलमानी ने कहा कि जिन लोगो को रेलवे विभाग ने नोटिस दिए थे
अभी उन लोगो की सुनवाई कोट मे चल रही है अभी कुछ दिन पूर्व भी पोस्ट मेन के माध्यम से भी रेलवे ने नोटिस भेज थे उन को भी यह के लोगो ने नोटिस प्रप्त कर् लिए लोगो की सुनवाई कोट मैं चल रही है
अब इन नोटिसों का चस्पा करना उचित नही है
सलमानी ने कहा रेलवे विभाग लोगो का मानसिक और आर्थिक शोषण कर् रहा है
रेलवे ओर पुलिस विभाग के लोगो ने कोई बात नही सुनो ओर नोटिस चस्पा करने की कार्यवाही करने लगे इस बीच सलमानी ओर जनता के साथ पुलिस की धक्का मुखी शुरू हो गई पुलिस प्रशासन और लोगो मे जम कर बहस शुरू हुई लोगो ने नोटिस बोर्ड को हटा दिए इस बीच पूर्व पार्षद शकील अहमद सलमानी के नेतृत्व मे सेकड़ो महिलाओं और पुरुषों ने रेलवे विभाग और पुलिस प्रशासन के विरुद जम कर नारे बाज़ी शुरू कर दी और रेलवे विभाग मुर्दाबाद ,पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद ,गरीबो का शोषण बंद करो रेलवे विभाग वापस जाओ के नारे जब तक लगाय जब तक यह लोग वापस नही गए तब तक नारे बाज़ी की रेलवे विभाग और पुलिस विभाग के लोग नोटिस बोर्ड सड़को पर खड़ा कर् के चले गए इस मौके पर शाबरी गफ्फरी मस्जिद के सदर मोहम्मद नवी, गफ्फरी विरादरी के उमर चौधरी, सामाजिक कार्यकता शब्बीर अहमद अल्वी , मो0 यूसुफ , दानिश अंसारी, गियासुद्दीन सलमानी, श्रीमती नगमा ,शकीला बेगम ,नजमा बेगम सहित सेकड़ो पुरुष और महिलाओं ने विरोध किया।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]