उत्तराखंड – हल्द्वानी : लाल कुआं कोतवाली क्षेत्र से लापता अंजली की गला रेत कर हत्या कर दी। पुलिस ने दोनों हत्यारोपितो को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने हत्यारोपितो की निशानदेही पर आला कत्ल बरामद कर लिया।
3 अगस्त से थी लापता
खड़गपुर मोटा हल्दू थाना लालकुआं निवासी अंजली आर्य आयु 18 वर्ष पुत्री खीमराम आर्य 3 अगस्त को घर से एमबीपीजी कॉलेज एडमिशन करवाने का कह कर गयी थी।
उसके बाद जब वह घर नही लौटी तो स्वजनों की शिकायत पर उसकी गुमशुदगी दर्ज कर पुलिस ने उसकी खोजबीन शुरू की।
यामीन से था प्रेम-प्रसंग
पुलिस ने जब उसके मोबाइल की सीडीआर निकाली तो बरा पुलभट्टा निवासी यामीन पुत्र मोहम्मद अहमद से उसकी बात होने की स्थिति में हल्दूचौड़ चौकी प्रभारी कृपाल सिंह पुलभट्टा पहुच गए।
एसओ पुलभट्टा कमलेश भट्ट के सहयोग से जब पुलिस ने मो. यामीन को पूछताछ के लिए बुलाया तो पुलिस की सख्ती के आगे उसने अपना मुंह खोल दिया।
शादी की बात पर गला रेता
उसने पूछताछ में बताया अंजली उस पर शादी करने का दवाब बना रही थी। 3 अगस्त को जब वह किच्छा पहुची तो वह अपनी बाइक लेकर किच्छा से बहेड़ी गया जहाँ सचिन सक्सेना पुत्र रतन लाल निवासी बरा को साथ लेकर शक्तिफार्म जंगल के कम्पार्टमेन्ट 9 बीट शहदौरा ले गया जहाँ उसकी गला रेत कर हत्या कर दी।
सड़ा गला शव बरामद
पुलिस ने उसकी निशानदेही पर अंजली का सड़ा गला शव बरामद कर लिया। सूचना पर फॉरेंसिक विभाग की टीम ने मौके पर पहुच गए साक्ष्य एकत्र किए। आरोपितो के डीएनए साक्ष्य भी लिये जा रहे है।
वहीं इस वारदात के बाद बेरीपड़ाव क्षेत्र से लापता हुई नाबालिग युवती का शव बरा पुलिस चौकी क्षेत्रांतर्गत जनपद उधम सिंह नगर में मिलने से परिजनों और ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान शंकर जोशी के नेतृत्व में हल्दूचौड़ पुलिस चौकी के बाहर पुलिस और चौकी इंचार्ज के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और मुर्दाबाद के नारे लगाए।
ग्राम प्रधान शंकर जोशी ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि यहां से 24 दिन पूर्व से एक नाबालिक युवती लापता थी जिसकी ढूंढ खोज के लिए परिवार वाले पुलिस से लगातार गुहार लगा रहे थे मगर पुलिस की नाकामी की वजह से युवती बरामद नहीं हो पाई।
उन्होंने चौकी इंचार्ज को सस्पेंड करने की मांग उठाई है और कहा है कि वह इस संबंध में एसएसपी से भी वार्ता करेंगे। उन्होंने कहा कि जब तक दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही नहीं हो जाती तब तक चौकी से कोई नहीं जाएगा।
उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि अनुसूचित समाज की युवती को ढूंढने के लिए पुलिस ने त्वरित कार्यवाही नहीं की और ना ही कॉल डिटेल निकालने में तेजी दिखाई यदि पुलिस त्वरित कार्यवाही करती तो युवती को बरामद किया जा सकता था। उन्होंने एसएसपी से मांग की है कि तत्काल प्रभाव से चौकी इंचार्ज को सस्पेंड किया जाए।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]